शादी के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे ससुरालिया
किला क्षेत्र के रहने वाले नन्हें ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी 15 जुलाई 2023 को हाफिजगंज के मोहम्मद साबिर पुत्र अब्दुल अजीज के साथ मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुई थी। शादी के समय पीड़िता के माता-पिता और रिश्तेदारों ने गृहस्थी का सामान और नकद 5 लाख रुपये उपहार स्वरूप दिए थे। हालांकि ससुराल पक्ष इस दहेज से संतुष्ट नहीं था। शादी के कुछ समय बाद ही पीड़िता को कम दहेज लाने के लिए ससुराल वाले ताने देने लगे और उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
दो लाख की मांग, गर्भवती होने पर भी नहीं छोड़ी प्रताड़ना
पीड़िता के अनुसार उसका पति मोहम्मद साबिर, सास मलका, जेठ टिक्कू, गुड्डू और मस्तान लगातार 2 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इस मांग को पूरा करने के लिए पीड़िता के पिता ने कई बार 10-10 हजार और 20-20 हजार रुपये देकर स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन कुछ समय बाद फिर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जब पीड़िता गर्भवती हुई, तब भी ससुराल वालों ने उसे परेशान करना जारी रखा। पैसे की मांग के चलते उसके पिता ने 50,000 रुपये और बच्चे की पैदाइश का पूरा खर्च उठाया, फिर भी उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा।
जेठ ने की छेड़छाड़, मार पीटकर घर से निकाला
पीड़िता ने बताया कि उसके जेठ टिक्कू ने उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की। जब उसने इसका विरोध किया, तो टिक्कू समेत अन्य ससुरालवालों ने उसे धमकाया और मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपी उसे नंगा करके घर से बाहर निकालने की धमकी देते थे। 13 दिसंबर को ससुराल वालों ने पीड़िता के साथ मार पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने किला थाने में आरोपी पति, सास और तीनों जेठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।