मंदिर से लौटते समय हुआ हादसा
नवाबगंज थाना क्षेत्र के जादोपुर-सेंथल स्थित मुझैना जागीर गांव निवासी नरेशपाल का पांच वर्षीय बेटा कमल अपनी मां के साथ त्रिमूर्ति मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह मंदिर के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अपनी आंखों के सामने बेटे की दर्दनाक मौत देखकर मां बेसुध हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए।
ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा
हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। मामले की जांच जारी है, और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। महाशिवरात्रि के दिन जहां मंदिरों में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे थे, वहीं इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।