शिवालयों में विशेष पूजा और जलाभिषेक
नाथ मंदिर समेत शहर के प्रमुख शिवालयों में भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। भक्तगण भगवान शिव की आराधना में पूरी श्रद्धा से लीन दिखे। बड़ी संख्या में कांवड़िए गंगाजल लेकर पहुंचे और ब्रह्ममुहूर्त में भोलेनाथ का विधिपूर्वक अभिषेक किया। श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति का यह नजारा देखते ही बन रहा था।
शहर में भक्तिमय माहौल, शिवमय हुई बरेली
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बरेली का हर कोना शिवमय नजर आया। मंदिरों में भजन-कीर्तन की गूंज सुनाई दी, और हर ओर भक्तों में उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आराधना की, रुद्राभिषेक किया और भक्ति में लीन होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरे शहर में आस्था और भक्ति का अद्भुत माहौल बना रहा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिरों के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि भक्तों को दर्शन और पूजा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।