इन बकायेदारों के भवनों पर चली सीलिंग की कार्रवाई
- हजियापुर –
आफताब और मेहलका बेगम पर ₹15.34 लाख का बकाया, भवन सील
- छोटी विहार –
राजरानी होटल पर ₹2 लाख से अधिक बकाया, मौके पर ₹50,000 का भुगतान
- बिहारमान नगला –
सचिन कुमार पर ₹4.30 लाख का बकाया, मौके पर ₹2 लाख जमा
- पवन विहार –
- अन्य प्रतिष्ठान –
बड़े सरकारी भवनों को भी जारी हुए नोटिस
नगर निगम ने सरकारी बकायेदारों पर भी शिकंजा कसते हुए नोटिस जारी किए हैं। यदि जल्द ही भुगतान नहीं किया गया तो उनके खिलाफ भी सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य ने स्पष्ट किया कि संपत्ति कर वसूली का अभियान लगातार जारी रहेगा। बकायेदारों को अंतिम अवसर दिया जा रहा है, समय पर कर न चुकाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।