दोनों पत्नी की मौत के बाद घर में अकेले रहते थे किशन चंद
बारादरी के नवादा के रहने वाले 70 वर्षीय किशन चंद शर्मा ने दो शादियां की थीं। करीब दो महीने पहले उनकी दूसरी पत्नी का निधन हो गया था, जबकि उनकी पहली पत्नी की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। उनका इकलौती बेटी नीरू, जो बिचपुरी में अपने परिवार के साथ रहती है। शनिवार सुबह दूधवाला रोज़ की तरह दूध देने पहुंचा और दरवाजा बंद पाया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और मृतक की बेटी मौके पर पहुंच गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मामले का खुलासा
थाना बारादरी के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला बीमारी से मौत का लग रहा था। हालांकि फिर भी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी मौत की असल वजह सामने आएगी।