स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया काबू
मीरगंज गांव सिरौली के मोहल्ला राजेंद्रनगर निवासी रामप्रकाश चाऊमीन का ठेला लगाते हैं। उन्होंने रोजाना की तरह सोमवार को अपना ठेला लगाया था। उनके ठेले पर 12 वर्षीय मीनाक्षी पुत्री नन्हें मोमोज खा रही थी। तभी अचानक सिलिंडर फट गया। धमाका होने से अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
मौके पर पहुंचीं एसडीएम और सीओ मीरगंज
घटना में ठेला संचालक रामप्रकाश, मीनाक्षी, खुशी पुत्री विनोद कुमार, महेंद्र मूलचंद निवासी करनपुर झुलस गए। इनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। रामप्रकाश की हालत काफी गंभीर है उनका लगभग पूरा शरीर आग से झुलस गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम तृप्ति गुप्ता, सीओ अंजनी कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर मीरगंज प्रयागराज सिंह अस्पताल पहुंच गए।