scriptचाउमीन बनाते समय सिलिंडर फटा, दो बच्चियों समेत चार झुलसे, कारीगर की हालत गंभीर, इलाके में मचा हड़कंप | Cylinder exploded while making chowmein, four people including two girls got burnt, panic in the area | Patrika News
यूपी न्यूज

चाउमीन बनाते समय सिलिंडर फटा, दो बच्चियों समेत चार झुलसे, कारीगर की हालत गंभीर, इलाके में मचा हड़कंप

मीरगंज में सिलिंडर फटने से चाउमीन के ठेले में आग लग गई, जिससे एक बच्ची समेत चार लोग बुरी तरह झुलस गए। आनन फानन सभी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मीरगंज पहुंचाया गया।

बरेलीMar 24, 2025 / 06:28 pm

Avanish Pandey

बरेली। मीरगंज में सिलिंडर फटने से चाउमीन के ठेले में आग लग गई, जिससे एक बच्ची समेत चार लोग बुरी तरह झुलस गए। आनन फानन सभी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मीरगंज पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची समेत तीन की हालत गंभीर देख उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया काबू

मीरगंज गांव सिरौली के मोहल्ला राजेंद्रनगर निवासी रामप्रकाश चाऊमीन का ठेला लगाते हैं। उन्होंने रोजाना की तरह सोमवार को अपना ठेला लगाया था। उनके ठेले पर 12 वर्षीय मीनाक्षी पुत्री नन्हें मोमोज खा रही थी। तभी अचानक सिलिंडर फट गया। धमाका होने से अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

मौके पर पहुंचीं एसडीएम और सीओ मीरगंज

घटना में ठेला संचालक रामप्रकाश, मीनाक्षी, खुशी पुत्री विनोद कुमार, महेंद्र मूलचंद निवासी करनपुर झुलस गए। इनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। रामप्रकाश की हालत काफी गंभीर है उनका लगभग पूरा शरीर आग से झुलस गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम तृप्ति गुप्ता, सीओ अंजनी कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर मीरगंज प्रयागराज सिंह अस्पताल पहुंच गए।

Hindi News / UP News / चाउमीन बनाते समय सिलिंडर फटा, दो बच्चियों समेत चार झुलसे, कारीगर की हालत गंभीर, इलाके में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो