script500 मीटर के सफर में ऑटो सवार महिलाओं ने उड़ाई सोने की चेन, आरोपी मौके से फरार, जाने | Women travelling in an auto rickshaw stole a gold chain in a journey of 500 meters, the accused is absconding, know more | Patrika News
बरेली

500 मीटर के सफर में ऑटो सवार महिलाओं ने उड़ाई सोने की चेन, आरोपी मौके से फरार, जाने

मुरादाबाद निवासी ज्ञानेश कुमार शर्मा अपनी पत्नी के साथ सुरेश शर्मा नगर में रिश्तेदारों से होली मिलकर लौट रहे थे। सैटेलाइट बस स्टैंड पर मुरादाबाद जाने के लिए बस न मिलने के कारण ऑटो से पुराने रोडवेज पर आ रहे थे।

बरेलीMar 24, 2025 / 07:47 pm

Avanish Pandey

बरेली। पुराने रोडवेज स्थित सिकलापुर चौराहे और बरेली कॉलेज के बीच एक ऑटो चालक और उसमें सवार कुछ महिलाओं ने मिलकर एक दंपती को शिकार बनाया। आरोपियों ने महिला के गले से सोने की चेन गायब कर ली।
मुरादाबाद निवासी ज्ञानेश कुमार शर्मा अपनी पत्नी के साथ सुरेश शर्मा नगर में रिश्तेदारों से होली मिलकर लौट रहे थे। सैटेलाइट बस स्टैंड पर मुरादाबाद जाने के लिए बस न मिलने के कारण ऑटो से पुराने रोडवेज पर आ रहे थे।

बीमारी का बहाना बनाकर चेन पर हाथ साफ

चालक ने बरेली कॉलेज चौराहे पर तीन-चार महिलाओं को अपने ऑटो में बैठा लिया। रास्ते में उन महिलाओं में से एक ने बीमार होने का नाटक करते हुए ज्ञानेश की पत्नी पर गिरने का बहाना बनाया। जब दंपती सिकलापुर चौराहे पर ऑटों से उतरा, तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन गायब थी। पीड़ित ने तुरंत कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में ऑटो और संदिग्ध महिलाएं तो नजर आईं, लेकिन ऑटो का नंबर स्पष्ट नहीं दिख सका। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन तब तक आरोपी टेंपो चालक महिलाओं को लेकर फरार हो चुका था। पुलिस ऑटो चालक और स्नैचिंग करने वाली महिलाओं की तलाश में जुटी है।

Hindi News / Bareilly / 500 मीटर के सफर में ऑटो सवार महिलाओं ने उड़ाई सोने की चेन, आरोपी मौके से फरार, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो