scriptशराब के नशे में पति ने कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी फरार, जाने मामला | Drunk husband kills his wife, police makes the accused, know the case | Patrika News
बरेली

शराब के नशे में पति ने कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी फरार, जाने मामला

इज्जतनगर थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते एक पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बरेलीFeb 26, 2025 / 01:32 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते एक पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पत्नी से झगड़े के बाद कर दी हत्या

इज्जतनगर क्षेत्र के गांव मोरनिया निवासी आरोपी जितेन्द्र शराब पीने का आदी है। मंगलवार रात उसका अपनी 28 वर्षीय पत्नी प्रिया से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्साए पति ने प्रिया को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान प्रिया का सिर दीवार से टकराया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही सीओ तृतीय देवेंद्र कुमार और इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस आरोपी जितेंद्र की तलाश में जुटी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Hindi News / Bareilly / शराब के नशे में पति ने कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी फरार, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो