scriptएसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: बरेली में 43 लाख रुपये की अफीम के साथ महिला गिरफ्तार, जाने | Patrika News
बरेली

एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: बरेली में 43 लाख रुपये की अफीम के साथ महिला गिरफ्तार, जाने

झारखंड से अफीम लाकर बरेली समेत अन्य इलाकों में सप्लाई करने वाली रिजवाना बेगम को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला को सुभाषनगर थाना क्षेत्र से पकड़ा और उसके पास से 2.9 किलोग्राम अफीम बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 43 लाख रुपये आंकी गई है।

बरेलीFeb 26, 2025 / 09:52 pm

Avanish Pandey

बरेली। झारखंड से अफीम लाकर बरेली समेत अन्य इलाकों में सप्लाई करने वाली रिजवाना बेगम को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला को सुभाषनगर थाना क्षेत्र से पकड़ा और उसके पास से 2.9 किलोग्राम अफीम बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 43 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने महिला को सुभाषनगर पुलिस के हवाले कर दिया।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

एसटीएफ एसपी अब्दुल कादिर ने बताया कि उनकी टीम नशीले पदार्थों की तस्करी पर नजर बनाए हुए थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि सुभाषनगर पुलिया के पास रेलवे के खंडहर क्वार्टरों के रास्ते से एक महिला अफीम लेकर गुजरने वाली है। सूचना के आधार पर टीम ने बुधवार दोपहर को घेराबंदी कर महिला को पकड़ लिया। बरेली पुलिस और एसटीएफ अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि आरोपी महिला के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।

झारखंड से लाई गई थी अफीम

पूछताछ में रिजवाना बेगम ने बताया कि यह अफीम उसने झारखंड के चतरा जिले से अखिलेश नाम के व्यक्ति से खरीदी थी। उसे यह मादक पदार्थ बरेली में स्थानीय स्तर पर और पंजाब के करनाल में जसवंत नाम के व्यक्ति को मोटी रकम में सप्लाई करना था। उसने यह भी कबूल किया कि वह कई वर्षों से इस अवैध कारोबार में संलिप्त है और इसी से अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही थी।

Hindi News / Bareilly / एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: बरेली में 43 लाख रुपये की अफीम के साथ महिला गिरफ्तार, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो