इन पर हुई कार्रवाई
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि कैंट के ग्राम चौबारी में वीरेंद्र पाल द्वारा लगभग 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में सड़क, नाली, भूखंडों का अवैध चिन्हांकन और विकास कार्य कराया जा रहा था। इसके अलावा कैंट के दूरदर्शन केंद्र के पास गजेंद्र पटेल, सुलेमान खान और अब्दुल द्वारा लगभग 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना स्वीकृति के सड़क व भूखंडों का चिन्हांकन और निर्माण कराया जा रहा था। बीडीए के अवर अभियंता अजीत साहनी, सीताराम, रमन अग्रवाल और सहायक अभियंता सुनील कुमार ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया।
बीडीए की लोगों के लिए चेतावनी
बीडीए ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिना स्वीकृत मानचित्र के कोई भी प्लॉटिंग या भवन निर्माण पूरी तरह अवैध है। ऐसे निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी और ध्वस्तीकरण की पूरी जिम्मेदारी स्वयं निर्माणकर्ताओं की होगी। जमीन या मकान खरीदने से पहले उसकी वैधता की जानकारी बरेली विकास प्राधिकरण से अवश्य प्राप्त करें, ताकि भविष्य में किसी भी कानूनी परेशानी से बचा जा सके।