scriptलूट में शामिल 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक फरार, जाने | 25 thousand bounty criminal involved in robbery arrested in police encounter, one absconding, know more | Patrika News
बरेली

लूट में शामिल 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक फरार, जाने

थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25,000 रुपये के इनामी बदमाश शेर सिंह उर्फ शेरा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, तीन खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, दो सोने की बालियां और 28,300 रुपये बरामद किए हैं।

बरेलीMar 04, 2025 / 04:40 pm

Avanish Pandey

बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25,000 रुपये के इनामी बदमाश शेर सिंह उर्फ शेरा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, तीन खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, दो सोने की बालियां और 28,300 रुपये बरामद किए हैं।

एक आरोपी मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी

मंगलवार को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट और चोरी के दो अपराधी हाईवे की ओर जा रहे हैं। जिनमें से कुछ को पहले ही इज्जतनगर और भुता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवाब देते हुए पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। इस दौरान शेर सिंह उर्फ शेरा के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथी राहुल शर्मा उर्फ टीनू मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

अपराधी का रिकॉर्ड ये सामान बरामद

गिरफ्तार किए गए आरोपी 25 वर्षीय शेर सिंह उर्फ शेरा के खिलाफ अलग-अलग थानो में पहले से कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी से एक तमंचा (315 बोर), तीन खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस, दो सोने की बालियां, 28,300 रुपये नकद बरामद किए हैं।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, एसएसआई बलवीर सिंह, दरोगा योगेश कुमार, पुनीत मेहरा, पंकज कुमार हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार, इरशाद शामिल रहे। गिरफ्तार आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

Hindi News / Bareilly / लूट में शामिल 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक फरार, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो