नशीला पदार्थ देकर शोषण, फिर गर्भपात
पीड़िता के अनुसार किला क्षेत्र के जामा मस्जिद, कंघीटोला निवासी आरोपी सैफी पुत्र अबरार ने उसे बहला-फुसलाकर सिटी बरेली के एक होटल में ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह गर्भवती हो गई, लेकिन जब उसने विरोध किया, तो आरोपी ने जबरदस्ती उसका गर्भपात करा दिया। आरोपी ने उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर बैंक खाते से सभी पैसे निकाल लिए। पीड़िता ने सैफी, उसकी माँ सीमा, मामा मोहसिन और फाजिल, तथा भाभी गुड़िया के खिलाफ किला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विरोध करने पर कराया निकाह
पीड़िता ने जब इस घटना की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो आरोपी और उसके परिवार ने षड्यंत्र रचकर 20 फरवरी को उसका निकाह सैफी से करवा दिया। पीड़िता का कहना है कि वह अनाथ है और इसी कारण निकाह में कोई दहेज नहीं दिया गया।
दहेज के लिए मारपीट, फिर तीन तलाक
निकाह के तीन दिन बाद आरोपी सैफी उसकी माँ सीमा, मामा मोहसिन और फाजिल, तथा भाभी गुड़िया ने मिलकर पीड़िता के साथ जानवरों की तरह मारपीट की और दो लाख रुपये की दहेज की मांग की। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो सैफी ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो उसे जान से मार देंगे। किसी तरह अपनी जान बचाकर पीड़िता ने अपनी बहन शाजिया को पूरी घटना बताई और न्याय की गुहार लगाई।