फरीदपुर में हाईवे पर पूर्व विधायक के कार्यालय के सामने बजरी से भरे डंपर में पीछे से स्कूटी घुस गई। स्कूटी चला रहे युवक की मौत हो गई। वह अपनी मौसेरी बहन की बरात में जयमाल से पहले कुछ सामान लेने घर जा रहा था। स्कूटी पर बैठा दुल्हन का भतीजा और चचेरी बहन गंभीर घायल हो गई। घायल भतीजे ने देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया।
बरेली•Mar 04, 2025 / 01:50 pm•
Avanish Pandey
Hindi News / Bareilly / डंपर में घुसी स्कूटी, जयमाला से पहले दुल्हन के भाई और भतीजे की मौत, बहन घायल, जाने वजह