scriptडंपर में घुसी स्कूटी, जयमाला से पहले दुल्हन के भाई और भतीजे की मौत, बहन घायल, जाने वजह | Patrika News
बरेली

डंपर में घुसी स्कूटी, जयमाला से पहले दुल्हन के भाई और भतीजे की मौत, बहन घायल, जाने वजह

फरीदपुर में हाईवे पर पूर्व विधायक के कार्यालय के सामने बजरी से भरे डंपर में पीछे से स्कूटी घुस गई। स्कूटी चला रहे युवक की मौत हो गई। वह अपनी मौसेरी बहन की बरात में जयमाल से पहले कुछ सामान लेने घर जा रहा था। स्कूटी पर बैठा दुल्हन का भतीजा और चचेरी बहन गंभीर घायल हो गई। घायल भतीजे ने देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया।

बरेलीMar 04, 2025 / 01:50 pm

Avanish Pandey

बरेली। फरीदपुर में हाईवे पर पूर्व विधायक के कार्यालय के सामने बजरी से भरे डंपर में पीछे से स्कूटी घुस गई। स्कूटी चला रहे युवक की मौत हो गई। वह अपनी मौसेरी बहन की बरात में जयमाल से पहले कुछ सामान लेने घर जा रहा था। स्कूटी पर बैठा दुल्हन का भतीजा और चचेरी बहन गंभीर घायल हो गई। घायल भतीजे ने देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

दूसरे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

फरीदपुर के शांतिनगर मोहल्ले के एक बरातघर में सब्दलपुर निवासी महिपाल की बेटी सोनी की बरात आई थी। दावत खाने के बाद रात करीब पौने 11 बजे सोनी का मौसेरा भाई 22 वर्षीय टिंकू व सोनी के भाई राजू का बेटा 18 वर्षीय शिवम व सोनी की चचेरी बहन 20 वर्षीय रीना स्कूटी पर सवार होकर बरेली रोड पर सब्दलपुर गांव जा रहे थे। इनके आगे बजरी से भरा डंपर चल रहा था। फरीदपुर में ही पूर्व विधायक विजयपाल सिंह के कार्यालय के सामने इनकी स्कूटी डंपर में पीछे से घुस गई।

चालक डंपर छोड़कर हुआ फरार

जिसमें भगवानपुर फुलवा गांव निवासी टिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सब्दलपुर गांव निवासी शिवम व रीना घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। देर रात शिवम ने भी दम तोड़ दिया। उधर, हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग गया। डंपर को पुलिस ने कब्जे में लिया है। फरीदपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / डंपर में घुसी स्कूटी, जयमाला से पहले दुल्हन के भाई और भतीजे की मौत, बहन घायल, जाने वजह

ट्रेंडिंग वीडियो