scriptबरेली के बॉडीबिल्डर ताहिर सकलैनी ने मिस्टर वर्ल्ड का खिताब जीता | Patrika News
बरेली

बरेली के बॉडीबिल्डर ताहिर सकलैनी ने मिस्टर वर्ल्ड का खिताब जीता

शहर के होनहार बॉडीबिल्डर ताहिर सकलैनी ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दिल्ली में 1 मार्च को आयोजित हुई मिस्टर वर्ल्ड चौंपियनशिप में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने 40 किलो भारवर्ग में मास्टर श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया।

बरेलीMar 04, 2025 / 08:36 pm

Avanish Pandey

बरेली। शहर के होनहार बॉडीबिल्डर ताहिर सकलैनी ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दिल्ली में 1 मार्च को आयोजित हुई मिस्टर वर्ल्ड चौंपियनशिप में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने 40 किलो भारवर्ग में मास्टर श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया। वे बरेली में पहली बार प्रो कार्ड टाइटल्स लाने वाले व्यक्ति बने।

सफलता का श्रेय मेहनत और अनुशासन को

बारादरी क्षेत्र के मीरा की पैठ निवासी ताहिर सकलैनी पुत्र अशरफ हुसैन जगतपुर पानी की टंकी के पास ए वन जीम चलाते हैं। उन्होंने एशिया कप से लेकर नॉर्थ इंडिया मसल्स मैन और अब मिस्टर वर्ल्ड में जीत हासिल कर बरेली का नाम रोशन कर दिया। प्रतियोगिता के दौरान ताहिर ने अपने बेहतरीन फिजीक, परफेक्ट पोजिंग और शानदार बॉडी डिफिनिशन से जजों को प्रभावित किया। उनकी मेहनत और फिटनेस के प्रति समर्पण ने उन्हें विजेता बनाया।

मिस्टर नॉर्थ इंडिया मसल्स मैन में हासिल की थी जीत

बॉडीबिल्डर ताहिर सकलैनी ने शाहजहांपुर में 23 फरवरी को आयोजित मिस्टर नॉर्थ इंडिया मसल्स मैन प्रतियोगिता में जीत हासिल की और बरेली का नाम रोशन किया था। इससे पहले भी ताहिर अपनी शानदार फिटनेस का लोहा मनवा चुके हैं और एशिया कप में जीत दर्ज कर चुके हैं। ताहिर ने अपनी सफलता का श्रेय लगातार मेहनत, अनुशासित डाइट और समर्पित ट्रेनिंग को दिया। उन्होंने कहा कि फिटनेस उनके लिए सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि एक जुनून है, जिसे वे हर दिन जीते हैं।

Hindi News / Bareilly / बरेली के बॉडीबिल्डर ताहिर सकलैनी ने मिस्टर वर्ल्ड का खिताब जीता

ट्रेंडिंग वीडियो