सफलता का श्रेय मेहनत और अनुशासन को
बारादरी क्षेत्र के मीरा की पैठ निवासी ताहिर सकलैनी पुत्र अशरफ हुसैन जगतपुर पानी की टंकी के पास ए वन जीम चलाते हैं। उन्होंने एशिया कप से लेकर नॉर्थ इंडिया मसल्स मैन और अब मिस्टर वर्ल्ड में जीत हासिल कर बरेली का नाम रोशन कर दिया। प्रतियोगिता के दौरान ताहिर ने अपने बेहतरीन फिजीक, परफेक्ट पोजिंग और शानदार बॉडी डिफिनिशन से जजों को प्रभावित किया। उनकी मेहनत और फिटनेस के प्रति समर्पण ने उन्हें विजेता बनाया।
मिस्टर नॉर्थ इंडिया मसल्स मैन में हासिल की थी जीत
बॉडीबिल्डर ताहिर सकलैनी ने शाहजहांपुर में 23 फरवरी को आयोजित मिस्टर नॉर्थ इंडिया मसल्स मैन प्रतियोगिता में जीत हासिल की और बरेली का नाम रोशन किया था। इससे पहले भी ताहिर अपनी शानदार फिटनेस का लोहा मनवा चुके हैं और एशिया कप में जीत दर्ज कर चुके हैं। ताहिर ने अपनी सफलता का श्रेय लगातार मेहनत, अनुशासित डाइट और समर्पित ट्रेनिंग को दिया। उन्होंने कहा कि फिटनेस उनके लिए सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि एक जुनून है, जिसे वे हर दिन जीते हैं।