scriptAzamgarh News: भाजपा एमएलसी के घर चोरी, पुलिस कर रही चोरी की तलाश | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: भाजपा एमएलसी के घर चोरी, पुलिस कर रही चोरी की तलाश

हौसला बुलंद चोरों ने बीजेपी एमएलसी रामसूरत राजभर के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अहिरौला थानाक्षेत्र के अमित राजभर ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार 24 – 25 को रात बीजेपी एमएलसी राम सूरत राजभर के नलकूप से चोरों ने ताला तोड़कर दो मोटर चुरा लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

आजमगढ़Feb 27, 2025 / 02:35 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ में हौसला बुलंद चोरों ने बीजेपी एमएलसी रामसूरत राजभर के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अहिरौला थानाक्षेत्र के अमित राजभर ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार 24 – 25 को रात बीजेपी एमएलसी राम सूरत राजभर के नलकूप से चोरों ने ताला तोड़कर दो मोटर चुरा लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर का उनके गांव से कुछ ही दूरी पर रसूलपुर अहमद अली गांव में नलकूप है, जिससे उनके खेतों की सिंचाई होती है। सोमवार रात हौसला बुलंद चोर उनके नलकूप के दरवाजे में बंद ताला तोड़ कर अंदर घुस गए और उसमें लगे दो विद्युत मोटर खोलकर उठा ले गए। दूसरे दिन बुधवार की सुबह जब एमएलसी के पुत्र वहां गए तो घटना की जानकारी हुई। सत्ता पक्ष के नेता के यहां चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति तमाम तरह की चर्चा होने लगी।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: भाजपा एमएलसी के घर चोरी, पुलिस कर रही चोरी की तलाश

ट्रेंडिंग वीडियो