scriptAzamgarh News: तेज रफ्तार ने बाइक में मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर | Azamgarh News: Speeding car hits bike, wife dies, husband in critical condition | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: तेज रफ्तार ने बाइक में मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना में जहां पत्नी की मौत हो गई वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मऊ जिले स्थित अपनी रिश्तेदारी में आ रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी की सराय थानांतर्गत पति और पत्नी अपनी बाइक से मऊ आ रहे थे।

आजमगढ़Feb 25, 2025 / 09:35 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना में जहां पत्नी की मौत हो गई वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मऊ जिले स्थित अपनी रिश्तेदारी में आ रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी की सराय थानांतर्गत पति और पत्नी अपनी बाइक से मऊ आ रहे थे। जैसे ही वो रानी की सराय के पास पहुंचे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। आस पास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां पत्नी संध्या राय ( 39 वर्ष) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं पति मनोज राय का इलाज अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर फेटी के रहने वाले मनोज राय अपनी पत्नी संध्या राय के साथ बाइक से रिश्तेदारी मऊ जा रहे थे। जैसे ही बाइक बिलैसा सब्जी मंडी के पास पहुंची। इसी दौरान तेज रफ्तार विपरीत दिशा से आ रही ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही पति पत्नी सड़क से काफी दूर जा गिरे।
आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घर दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है। वहीं इस मामले की सूचना परिजनों को दे दी गई है। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: तेज रफ्तार ने बाइक में मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो