प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर फेटी के रहने वाले मनोज राय अपनी पत्नी संध्या राय के साथ बाइक से रिश्तेदारी मऊ जा रहे थे। जैसे ही बाइक बिलैसा सब्जी मंडी के पास पहुंची। इसी दौरान तेज रफ्तार विपरीत दिशा से आ रही ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही पति पत्नी सड़क से काफी दूर जा गिरे।