scriptAzamgarh News : अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक को किया गिरफ्तार, 167 उपकरण बरामद | Azamgarh: Illegal arms factory busted, one arrested, 7,167 equipments recovered | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News : अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक को किया गिरफ्तार, 167 उपकरण बरामद

Azamgarh News: आजमगढ़ : अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक को किया गिरफ्तार, 7 निर्मित, 3 अर्द्धनिर्मित तमंचे, 6 नाल, 167 उपकरण बरामद

आजमगढ़Feb 28, 2025 / 02:31 pm

Abhishek Singh

Azamgarh news

Azamgarh news

आजमगढ़ जिले के तहबरपुर थाने की पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी लालधारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से सात निर्मित, तीन अर्ध निर्मित तमंचे बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में तमंचे में प्रयोग होने वाली 6 नाल औजार और 167 सामान बरामद किए गए हैं जिनका प्रयोग तमंचे के बनाने में किया जाता है। आरोपी अवैध हथियारों का निर्माण करके ऑन डिमांड बिक्री किया करता था। थाने की पुलिस और एसओजी टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि एक शातिर अपराधी लगातार अवैध तमंचे का निर्माण करके बिक्री कर रहा है। इसी सूचना के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपी लाल धारी जो की तहबरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ मे बताया कि अवैध असलहे को बनाने का काम काफी समय से कर रहा है। कुछ वर्षों बाद काम छोड़ दिया था। इसके साथ ही रोजी-रोटी में दिक्कत होने के कारण दोबारा से काम करना शुरू कर दिया और कबाड़ी की दुकान से लोहे की पाइप और अन्य सामान खरीद लाता हूं। जब सब सो जाते हैं तो धीरे-धीरे अपने घर में ही इन हथियारों को बनाने का काम किया जाता है और बाजार में अच्छे दाम मिलने पर बेच दिया जाता है। गिरफ्तार आरोपी लाल धारी पर 2 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी ग्रामीण ने कहा कि और जो भी लोग शामिल होंगे उनकी भी तलाश कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस के इस ऑपरेशन में तहबरपुर थाने के प्रभारी चंद्रदीप कुमार और स्वाट टीम के प्रभारी संजय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News : अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक को किया गिरफ्तार, 167 उपकरण बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो