scriptVenus Rises In Pisces : मीन राशि में शुक्र का उदय 8 राशियों को रहना होगा सतर्क, करियर, कारोबार और फैमिली लाइफ में आएगा भूचाल | Venus rises in Pisces astrology horoscope forecast Shukra Uday 2025 March 8 zodiac to be cautious in career business family life | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Venus Rises In Pisces : मीन राशि में शुक्र का उदय 8 राशियों को रहना होगा सतर्क, करियर, कारोबार और फैमिली लाइफ में आएगा भूचाल

Venus Rises In Pisces : मीन राशि में शुक्र उदय 2025 कई राशि के लोगों के लिए आफत ला सकता है। करियर, कारोबार और फैमिली लाइफ सभी में शुक्र उदय इन राशि के लोगों को परेशान कर सकती है। आइये जानते हैं शुक्र उदय से किन राशियों पर आफत आ सकती है (Shukra Uday 2025)

भारतMar 19, 2025 / 11:58 am

Pravin Pandey

Venus rises in Pisces astrology horoscope forecast

Venus rises in Pisces astrology horoscope forecast: मीन राशि में शुक्र उदय का प्रभाव

Shukra Uday 2025 March: ज्योतिषियों के अनुसार मीन राशि (Meen Rashi) में शुक्र उदय से मेष, मिथुन समेत 8 राशि के लोगों को सतर्क रहना होगा। आइये जानते हैं करियर, कारोबार और फैमिली लाइफ में क्या असर पड़ेगा

मेष राशि

शुक्र उदय 2025 से मेष राशि वालों को परिवार में समस्‍याएं आ सकती हैं और पारिवारिक सदस्‍यों में विवाद हो सकते हैं। इसके अलावा धन को लेकर सावधान होना होगा। इस समय कार्यक्षेत्र में अधिक सफलता पाने के लिए औसत अवसर मिल सकते हैं। इस समय मेष राशि वालों के हाथ से कुछ अच्‍छे अवसर मिल सकते हैं।

व्‍यापार के क्षेत्र में शुक्र उदय के कारण प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी टक्‍कर देखने को मिल सकती है। इससे आपको कम मुनाफा होगा। वित्तीय स्‍तर पर आपको धन हानि होने की आशंका है। यात्रा के दौरान आपकी लापरवाही से आपको पैसों का नुकसान हो सकता है।

शुक्र उदय 2025 से मेष राशि वालों को रिश्‍ते में सुख-शांति बनाए रखने के लिए तालमेल बिठाना होगा वर्ना पार्टनर में समस्‍याएं हो सकती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य के स्‍तर पर आपको इम्‍युनिटी के कमजोर होने से आंखों में जलन की शिकायत हो सकती है। आप रोज 24 बार ॐ शुक्राय नम: मंत्र का जाप करें।

मिथुन राशि

शुक्र का मीन राशि में उदय मिथुन राशि वालों के संतान को लेकर परेशानियां और चिंता हो सकती है। आपको आध्‍यात्‍म से संबंधित लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है। मिथुन राशि वालों के नौकरी करने वाले लोगों का ट्रांसफर हो सकता है। य‍ह बदलाव आपके लिए लाभकारी होगा।

व्‍यापार के मामले में प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी प्रतिस्‍पर्धा मिल सकती है। बिजनेस में बड़ी सफलता हासिल करने में मुश्किल होगी। धन के मामले में आपको योजना बनाकर चलना होगा और उसी के हिसाब से खर्च करना होगा। इस समय अप्रत्याशित खर्च भी आ सकते हैं।

मीन राशि में शुक्र उदय जीवनसाथी से तालमेल बिगाड़ सकता है। आपका अहंकार रिश्तों में खटास ला सकता है। स्वास्थ्य की बात करें तो ठंडी चीजें खाने से फ्लू से संबंधित समस्‍याएं हो सकती हैं। शनिवार के दिन राहु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।
ये भी पढ़ेंः

Shukra Uday 2025: शनि गोचर और नवरात्रि से पहले सुख के दाता शुक्र का उदय, 4 राशियों की जाग जाएगी तकदीर, खूब धन लाभ और सफलता के योग

कर्क राशि

मीन राशि में शुक्र उदय कर्क राशि वालों की सुख-सुविधा में कमी ला सकती है और तनाव बढ़ा सकता है। इस समय कर्क राशि वालों को फिटनेस पर भी अधिक ध्‍यान देने की जरूरत पड़ेगी।

करियर में काम का दबाव बढ़ने के कारण उच्‍च अधिकारियों की ओर से समस्‍या आ सकती है। यदि व्यापारी हैं तो शुक्र उदय के बाद नुकसान हो सकता है। आप अधिक लाभ कमाने की उम्‍मीद करेंगे, लेकिन उम्मीद का पूरा होना मुश्किल है।
शुक्र उदय के प्रभाव से कर्क राशि वालों की पार्टनर से बहस हो सकती है। इससे रिश्‍ते की सुख-शांति भंग हो सकती है। इस समय पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है, बचत कम होगी। रोज 11 बार ऊं मंदाय नम: मंत्र का जाप करें।

सिंह राशि

शुक्र उदय सिंह राशि वालों के लिए भी मुश्किल ला सकता है। मीन राशि में शुक्र उदय सिंह राशि वालों के प्रयास असफल कर सकता है और रोजमर्रा की जिंदगी में अप्रत्‍याशित बदलाव ला सकता है।
कार्यक्षेत्र में उन्नति न होने से असंतुष्टि होगी। इससे नौकरी बदलने की सोच सकते हैं। सिंह राशि के व्यापारियों को मुनाफा कम होगा। व्यावसायिक लेनदेन में बाधा आएगी। पार्टनर से अच्छा व्यवहार रखें वर्ना रिश्ते में खटास आ सकता है।
इसके अलावा खानपान पर ध्यान न देने से पाचन संबंधित समस्या आ सकती है। इस समय रोज 11 बार ऊं शिवा ऊं शिवा ऊं मंत्र का जाप करें।

ये भी पढ़ेंः

Budh Asta Horoscope: 5 राशि के करियर के लिए आने वाले 16 दिन खतरनाक, बुध अस्त से हो सकता है भयंकर नुकसान

तुला राशि

मीन राशि में शुक्र उदय 2025 तुला राशि वालों के भाग्‍य में कमी लाएगा। इससे सफलता पाने के लिए अधिक योजना और प्रयास की जरूरत होगी। करियर में काम का दबाव परेशानी बढ़ा सकता है।

तुला राशि वाले व्यापारियों को औसत मुनाफा ही मिल सकेगा, इस समय व्‍यवसाय को अधिक समझदारी से संभालने की जरूरत होगी। समझ की कमी के कारण जीवनसाथी से बहस हो सकती है। इसके अलावा इम्युनिटी कमजोर होने से फ्लू से संबंधित समस्‍याएं हो सकती हैं। शुक्र उदय के बाद मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए पूजा करें।

वृश्चिक राशि

शुक्र उदय के प्रभाव से वृश्चिक राशि वालो भविष्‍य को लेकर चिंतित और तनावग्रस्त हो सकते हैं। काम के सिलसिले में लंबी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं।इसका अच्छा परिणाम भी नहीं मिलेगा। हालांकि सट्टा या शेयर मार्केट से संबंधित कोई व्‍यवसाय करते हैं तो अधिक लाभ और मुनाफा कमाएंगे। इससे आपको अधिक संतुष्टि मिलेगी।

निजी जीवन में पार्टनर से रिश्‍ता खराब हो सकता है। इससे आपको उनका समर्थन पाने में दिक्‍कत होगी। संतान के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंतित हो सकते हैं,जीवनसाथी की सेहत पर भी अधिक खर्चा करना पड़ सकता है। आप शनिवार के दिन राहु ग्रह के लिए पूजा करें।

धनु राशि

मीन राशि में शुक्र उदय धनु राशि वालों की पारिवारिक समस्या बढ़ाएगा। हालांकि जरूरत के समय आपको लोन के माध्‍यम से लाभ होने के संकेत हैं। नौकरी में काम का अधिक दबाव परेशान करेगा। बेहतर अवसरों की तलाश में आप नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं।

धनु राशि के व्‍यापारियों को इस समय बड़ा नुकसान होने की आशंका है। निजी जीवन में अहंकार के कारण पार्टनर से तालमेल बिगड़ सकता है। मां की सेहत पर अधिक खर्चा करना पड़ सकता है। मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए पूजा करें।
ये भी पढ़ेंः

Mercury Set: बुध अस्त से कहीं खुशी कहीं गम, जानें व्यापार में रहेगी तेजी या मंदी की आशंका

मीन राशि

शुक्र का मीन राशि में उदय मीन राशि के लोगों के कामकाज में बाधा पैदा कर सकता हैं। नौकरी में चुनौती आ सकती है। इस समय आपको योजना बनाकर काम करना होगा। कॉम्टीशन के कारण व्‍यापारियों को औसत मुनाफा होगा।
लाइफ पार्टनर से बातचीत में सावधानी रखनी होगी, बाचतीत में गलती रिश्‍ते में खटास लाएगी। यात्रा में लापरवाही धन हानि कराएगा और फिर चिंता होगी। बृहस्‍पतिवार के दिन गरीब ब्राह्मणों को अन्‍न का दान करें।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Venus Rises In Pisces : मीन राशि में शुक्र का उदय 8 राशियों को रहना होगा सतर्क, करियर, कारोबार और फैमिली लाइफ में आएगा भूचाल

ट्रेंडिंग वीडियो