scriptShukra Uday Love Life: 8 राशियों की लव लाइफ को शुक्र का रेड सिग्नल, मीन राशि में शुक्र उदय के बाद पार्टनर से बातचीत में रहें संभलकर | Shukra Uday Love Life Surya Shukra Yuti before shukra gochar red signal to 8 zodiac careful to talking partner Venus rises in Pisces | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Shukra Uday Love Life: 8 राशियों की लव लाइफ को शुक्र का रेड सिग्नल, मीन राशि में शुक्र उदय के बाद पार्टनर से बातचीत में रहें संभलकर

Shukra Uday Love Life: मीन राशि में शुक्र उदय 2025 कई राशि के लोगों के लिए आफत ला सकता है। विशेष रूप से पारिवारिक मामलों में, ऐसे में पार्टनर की भावनाओं का खयाल रखना होगा और बातचीत में सावधानी रखनी होगी। आइये जानते हैं किन राशियों को इस समय सावधान रहना होगा (Venus rises in Pisces Red Signal)

भारतMar 20, 2025 / 12:36 pm

Pravin Pandey

Shukra Uday Love Life Surya Shukra Yuti before shukra gochar red signal

Shukra Uday Love Life Surya Shukra Yuti before shukra gochar red signal: शुक्र उदय का रेड सिग्नल 8 राशि के लोगों की फैमिली लाइफ को

Venus Rises In Pisces Red Signal : ज्योतिषियों के अनुसार शुक्र अभी मीन राशि में अस्त हैं, कुछ पंचांग के अनुसार 23 मार्च तो कुछ के अनुसार 28 मार्च को शुक्र मीन राशि में उदय होंगे।
इसके कारण शुक्र के फिर गोचर से पहले तक यानी मेष, मिथुन समेत 8 राशि के लोगों को सतर्क रहना होगा। शुक्र उदय से उत्पन्न हुई परिस्थिति में विशेष रूप से फैमिली लाइफ प्रभावित हो सकती है।
इनकी निजी लाइफ को सुख समृद्धि और प्रेम के कारक शुक्र का रेड सिग्नल रहेगा। ये स्थिति तब तक बनी रहेगी जब तक मीन राशि में शुक्र और सूर्य की युति बनी रहेगी और शुक्र, सूर्य में से कोई राशि परिवर्तन नहीं करता है। आइये जानते हैं इस समय आपको क्या करना चाहिए (Shukra Uday Love Life) …

मेष राशि (Shukra Uday Love Life Effect On Mesh Rashi)

शुक्र उदय 2025 से मेष राशि वालों को परिवार में समस्‍याएं आ सकती हैं और पारिवारिक सदस्‍यों में विवाद हो सकते हैं। रिश्‍ते में सुख-शांति बनाए रखने के लिए तालमेल बिठाना होगा वर्ना पार्टनर में समस्‍याएं हो सकती हैं। आप रोज 24 बार ॐ शुक्राय नम: मंत्र का जाप करें।

मिथुन राशि (Shukra Uday Love Life Effect On Vrishabh Rashi)

शुक्र का मीन राशि में उदय मिथुन राशि वालों की फैमिली लाइफ को प्रभावित करेगा। इस समय संतान को लेकर परेशानियां और चिंता हो सकती है। जीवनसाथी से तालमेल बिगाड़ सकता है। आपका अहंकार रिश्तों में खटास ला सकता है। शनिवार के दिन राहु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 20 March: तुला, धनु, कुंभ समेत 7 राशियों का भाग्योदय, धन लाभ, सुख समृद्धि आज का राशिफल में जानें अपना भविष्य

कर्क राशि (Shukra Uday Love Life Effect On Kark Rashi)

मीन राशि में शुक्र उदय कर्क राशि वालों की सुख-सुविधा में कमी ला सकती है और फैमिली में तनाव बढ़ा सकता है। इस समय कर्क राशि वालों की लाइफ पार्टनर से बहस हो सकती है, जो घरेलू शांति को प्रभावित कर सकता है। रोज 11 बार ऊं मंदाय नम: मंत्र का जाप करें।

सिंह राशि (Shukra Uday Love Life Effect On Singh Rashi)

शुक्र उदय सिंह राशि वालों की फैमिली लाइफ में बड़ी गड़बड़ कर सकता है। इस समय बना ग्रहीय संयोजन पार्टनर की अनदेखी या अच्छा व्यवहार न करने से रिश्ते में खटास ला सकता है। इस समय रोज 11 बार ऊं शिवा ऊं शिवा ऊं मंत्र का जाप करें।
shukra uday effect love life

तुला राशि (Shukra Uday Love Life Effect On Tula Rashi)

मीन राशि में शुक्र उदय 2025 जीवनसाथी से बहस करा सकता है, जो घरेलू सुख शांति को प्रभावित करेगा। शुक्र उदय के बाद मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए पूजा करें, इससे समस्याओं में लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः

Kharmas Me Janme Log: कैसे होते हैं खरमास में जन्मे बच्चे, जानें स्वभाव और विशेषताएं

वृश्चिक राशि (Shukra Uday Love Life Effect On Vrishchik Rashi)

शुक्र उदय के प्रभाव से वृश्चिक राशि वाले भविष्‍य को लेकर चिंतित और तनावग्रस्त हो सकते हैं। निजी जीवन में पार्टनर से रिश्‍ता खराब हो सकता है। घरवालों का समर्थन नहीं मिल सकेगा। जीवनसाथी की सेहत भी खराब रह सकती है, उसके स्वास्थ्य पर अधिक खर्च करना पड़ सकता है। आप शनिवार के दिन राहु ग्रह के लिए पूजा करें।

धनु राशि (Shukra Uday Love Life Effect On Dhanu Rashi)

मीन राशि में शुक्र उदय धनु राशि वालों की पारिवारिक समस्या बढ़ाएगा। निजी जीवन में अहंकार के कारण पार्टनर से तालमेल बिगड़ सकता है। मां की सेहत पर अधिक खर्चा करना पड़ सकता है। मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए पूजा करें।
ये भी पढ़ेंः

Budh Asta Horoscope: 5 राशि के करियर के लिए आने वाले 16 दिन खतरनाक, बुध अस्त से हो सकता है भयंकर नुकसान

मीन राशि (Shukra Uday Love Life Effect On Meen Rashi)

शुक्र का मीन राशि में उदय की अवधि में लाइफ पार्टनर से बातचीत में सावधानी रखनी होगी, बाचतीत में गलती रिश्‍ते में खटास लाएगी। बृहस्‍पतिवार के दिन गरीब ब्राह्मणों को अन्‍न का दान करें।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Shukra Uday Love Life: 8 राशियों की लव लाइफ को शुक्र का रेड सिग्नल, मीन राशि में शुक्र उदय के बाद पार्टनर से बातचीत में रहें संभलकर

ट्रेंडिंग वीडियो