scriptशुक्र और शनि की राशियों का आएगा गोल्डन टाइम, सूर्य और शुक्र के आशीर्वाद से मिलेगी धन संपदा और तरक्की | Shukra Uday 2025 Shukraditya Yog meen rashi Effect Trigrahi Yog Golden time for shani shukra rashi Sun Venus conjuction bless | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

शुक्र और शनि की राशियों का आएगा गोल्डन टाइम, सूर्य और शुक्र के आशीर्वाद से मिलेगी धन संपदा और तरक्की

Shukra Uday 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र के स्वामित्व में दो राशियां है, जबकि शनि के स्वामित्व में भी दो राशियां हैं। खगोलीय स्थिति में बदलाव से इनमें से 3 राशियों की किस्मत बदल सकती है। इन्हें धन वैभव, सुख समृद्धि का आशीर्वाद मिलेगा। आइये जानते हैं इन्हें क्या फल मिलेगा (Shukra Uday 2025 Shukraditya Yog)

भारतMar 20, 2025 / 11:23 am

Pravin Pandey

Shukra Uday 2025 Shukraditya Yog meen rashi

Shukra Uday 2025 Shukraditya Yog meen rashi: शुक्र उदय 2025 और शुक्रादित्य योग का क्या प्रभाव होगा

Shukra Uday 2025 Shukraditya Yog : पंचांग के अनुसार अभी मीन राशि में त्रिग्रही योग बना हुआ है, इस राशि में सूर्य, शुक्र और बुध विराजमान हैं। इसमें शुक्र और बुध वक्री अवस्था में विराजमान हैं। लेकिन हाल में ही बुध और शुक्र इसी अवस्था में अस्त हो गए हैं। इनमें से अलग-अलग पंचांग के अनुसार क्रमशः 23 मार्च और 28 मार्च को शुक्र उदय (Shukra Uday 2025) हो जाएगा।

संबंधित खबरें


इससे शुक्र की शक्तियां फिर बढ़ जाएंगी, और इस समय बन रहा पॉवरफुल शुक्रादित्य योग शुक्र और शनि की 3 राशियों को विशेष फल देगा। आइये जानते हैं शुक्र उदय 2025, शुक्रादित्य योग का क्या फल मिलेगा ।


वृषभ राशि (Shukra Uday 2025 Shukraditya Yog Effect On Taurus)

शुक्र उदय 2025 और शुक्रादित्य योग के प्रभाव से वृषभ राशि वालों की मनोकामना पूर्ति हो सकती है। इस समय लोन से लाभ हो सकता है। करियर के क्षेत्र में शुक्र उदय से वृषभ राशि वालों को नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। नेतृत्‍व करने का भी मौका मिल सकता है। वृषभ राशि के व्‍यापारियों को कोई नई डील मिल सकती है, जिससे अच्‍छा मुनाफा होगा। प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने में सफल होंगे।

आर्थिक मामलों में आपको भाग्‍य का साथ मिलेगा, जिससे अधिक धन कमाने में सफल होंगे। अच्छी आमदनी से बचत भी कर पाएंगे। जीवनसाथी से तालमेल खुशनुमा पल बिताने का मौका देगा। जीवनसाथी से भावनाओं को साझा कर सकते हैं, लेकिन अहंकार को नियंत्रित रखने का प्रयास करना होगा। वहीं इस समय इम्युनिटी मजबूत होने से वृषभ राशि वालों की सेहत अच्‍छी रहने वाली है। मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।
ये भी पढ़ेंः

Budh Asta Horoscope: 5 राशि के करियर के लिए आने वाले 16 दिन खतरनाक, बुध अस्त से हो सकता है भयंकर नुकसान


मकर राशि (Shukra Uday 2025 Shukraditya Yog Effect On Capricorn)

मीन राशि में शुक्र उदय और शुक्रादित्य योग मकर राशि वालों को अत्‍यधिक लाभ दिला सकता है। इस समय में आपकी बुद्धि तेज होगी। काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है, जो लाभदायक रहेगी। मकर राशि के व्यापारियों को नए व्यापार का मौका मिल सकता है। इसमें बड़े मुनाफे का भी उम्‍मीद है। इस ग्रह गोचर से आप सफल उद्यमी बनने की ओर बढ़ेंगे।

जीवनसाथी से अच्‍छे से बात करने से रिश्‍ते में सुख-शांति और मिठास घुलेगी। इस समय आप खुद को फिट महसूस करेंगे, आपकी ऊर्जा में भी वृद्धि होगी। शनिवार के दिन शनि ग्रह की पूजा करें।
ये भी पढ़ेंः

kharmas me janme log: कैसे होते हैं खरमास में जन्मे बच्चे, जानें स्वभाव और विशेषताएं


कुंभ राशि (Shukra Uday 2025 Shukraditya Yog Effect On Aquarius)

शुक्र का मीन राशि में उदय और शुक्रादित्य योग कुंभ राशि वालों का भाग्‍योदय करेगा। इस अवधि में आपको खूब लाभ की संभावना है, पैसों की बचत भी करने में सफल होंगे। करियर में आपकी आशा बलवती होगी और कार्यक्षेत्र में प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी।

बिजनेस के क्षेत्र में आपको कुशलता से कार्य करने और नेतृत्‍व के गुण की वजह से अच्‍छा मुनाफा होगा। निजी जीवन में पार्टनर से तालमेल अच्छा रहेगा, जो जीवन में खुशियां लाएगा। इस समय आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। शनिवार के दिन विकलांग लोगों को अन्‍न का दान करें।
डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / शुक्र और शनि की राशियों का आएगा गोल्डन टाइम, सूर्य और शुक्र के आशीर्वाद से मिलेगी धन संपदा और तरक्की

ट्रेंडिंग वीडियो