इससे शुक्र की शक्तियां फिर बढ़ जाएंगी, और इस समय बन रहा पॉवरफुल शुक्रादित्य योग शुक्र और शनि की 3 राशियों को विशेष फल देगा। आइये जानते हैं शुक्र उदय 2025, शुक्रादित्य योग का क्या फल मिलेगा ।
वृषभ राशि (Shukra Uday 2025 Shukraditya Yog Effect On Taurus)
शुक्र उदय 2025 और शुक्रादित्य योग के प्रभाव से वृषभ राशि वालों की मनोकामना पूर्ति हो सकती है। इस समय लोन से लाभ हो सकता है। करियर के क्षेत्र में शुक्र उदय से वृषभ राशि वालों को नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। नेतृत्व करने का भी मौका मिल सकता है। वृषभ राशि के व्यापारियों को कोई नई डील मिल सकती है, जिससे अच्छा मुनाफा होगा। प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में सफल होंगे।आर्थिक मामलों में आपको भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे अधिक धन कमाने में सफल होंगे। अच्छी आमदनी से बचत भी कर पाएंगे। जीवनसाथी से तालमेल खुशनुमा पल बिताने का मौका देगा। जीवनसाथी से भावनाओं को साझा कर सकते हैं, लेकिन अहंकार को नियंत्रित रखने का प्रयास करना होगा। वहीं इस समय इम्युनिटी मजबूत होने से वृषभ राशि वालों की सेहत अच्छी रहने वाली है। मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।
मकर राशि (Shukra Uday 2025 Shukraditya Yog Effect On Capricorn)
मीन राशि में शुक्र उदय और शुक्रादित्य योग मकर राशि वालों को अत्यधिक लाभ दिला सकता है। इस समय में आपकी बुद्धि तेज होगी। काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है, जो लाभदायक रहेगी। मकर राशि के व्यापारियों को नए व्यापार का मौका मिल सकता है। इसमें बड़े मुनाफे का भी उम्मीद है। इस ग्रह गोचर से आप सफल उद्यमी बनने की ओर बढ़ेंगे।जीवनसाथी से अच्छे से बात करने से रिश्ते में सुख-शांति और मिठास घुलेगी। इस समय आप खुद को फिट महसूस करेंगे, आपकी ऊर्जा में भी वृद्धि होगी। शनिवार के दिन शनि ग्रह की पूजा करें।
कुंभ राशि (Shukra Uday 2025 Shukraditya Yog Effect On Aquarius)
शुक्र का मीन राशि में उदय और शुक्रादित्य योग कुंभ राशि वालों का भाग्योदय करेगा। इस अवधि में आपको खूब लाभ की संभावना है, पैसों की बचत भी करने में सफल होंगे। करियर में आपकी आशा बलवती होगी और कार्यक्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी।बिजनेस के क्षेत्र में आपको कुशलता से कार्य करने और नेतृत्व के गुण की वजह से अच्छा मुनाफा होगा। निजी जीवन में पार्टनर से तालमेल अच्छा रहेगा, जो जीवन में खुशियां लाएगा। इस समय आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। शनिवार के दिन विकलांग लोगों को अन्न का दान करें।