केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने मिनी सचिवालय सभागार में ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर पेयजल प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के नागरिकों को सुचारू पेयजल आपूर्ति के साथ समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इसके लिए प्रो-एक्टिव रहकर टीम भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने अतिरिक्त 69 ट्यूबवेल को मार्च माह चालू करने व 109 चिन्हित ट्यूबवेल गहरा करने के निर्देश दिए।
साथ ही कहा कि टैंकरों की मॉनिटरिंग जीपीएस पद्धति से करें। कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए। अतुल्य अलवर पोर्टल का उपयोग व वॉट्सऐप नम्बर आदि का भी उपयोग लेने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने कह कि राइजिंग लाइन में किए गए अवैध कनेक्शनों को हटाया जाए। सिलीसेढ झील के पास ट्यूबवेल से अलवर शहर में पेयजल आपूर्ति व नटनी का बारां के पास ट्यूबवेल से पेयजल की आपूर्ति के बारे में जानकारी ली।
भाखेडा बांध सहित रामसेतु (संशोधित ईआरसीपी) आदि के कार्यों व भूमि जल रिचार्ज के कार्यों की समीक्षा की। वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने भी पेयजल से जुड़े कामों को जल्द करने के लिए कहा। जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला ने पीपीटी के जरिए पेयजल प्रबंधन के बारे में बताया। इस मौके पर जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, पुलिस अधीक्षक संजीव नैन, एडीएम द्वितीय योगेश डागुर आदि रहे।
यह भी पढ़ें:
Alwar News: सिलीसेढ़ बनेगी पर्यटन नगरी, सरकार से मिली हरी झंडीHindi News / Alwar / केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने पेयजल प्रबंधन की समीक्षा की