scriptREET Exam: कल होगी 74 केंद्रों पर रीट परीक्षा, 1 घंटे पहले बंद हो जाएगी एंट्री  | Patrika News
अलवर

REET Exam: कल होगी 74 केंद्रों पर रीट परीक्षा, 1 घंटे पहले बंद हो जाएगी एंट्री 

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का आयोजन 27 एवं 28 फरवरी को जिले में 74 परीक्षा केंद्रों पर होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं परीक्षा नोडल अधिकारी बीना महावर ने बताया कि रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

अलवरFeb 26, 2025 / 12:42 pm

Rajendra Banjara

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का आयोजन 27 एवं 28 फरवरी को जिले में 74 परीक्षा केंद्रों पर होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं परीक्षा नोडल अधिकारी बीना महावर ने बताया कि रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के दिशा-निर्देशों एवं गाइडलाइन की शत-प्रतिशत पालना कराकर परीक्षा कराई जाएगी।

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 27 फरवरी को प्रथम पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक (लेवल प्रथम) व द्वितीय पारी में दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक (लेवल द्वितीय) एवं 28 फरवरी को तृतीय पारी में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक (लेवल द्वितीय) में सम्पन्न होगी। परीक्षा के लिए अलवर जिला मुख्यालय एवं उपखण्ड मालाखेडा व रामगढ़ में 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक राजकीय केंद्राधीक्षक व राजकीय अतिरिक्त केंद्राधीक्षक, 25 राजकीय परीक्षा केंद्र एवं 49 निजी परीक्षा केंद्र है। इन परीक्षा केंद्रों पर 22 हजार 59 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था है।

प्रत्येक 10 केंद्रों पर एक एरिया सतर्कता दल, प्रत्येक 5 परीक्षा केंद्र पर एक जोनल सतर्कता दल, 74 पेपर कॉर्डिनेटर दल, 25 ओएमआर कम फ्लाइंग दल, 15 जोनल फ्लाइंग दल, 8 एरिया फ्लाइंग दल एवं 74 फील्ड सुपरवाइजर दल नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा नियंत्रण कक्ष मिनी सचिवालय अलवर स्थित अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर कार्यालय के कमरा नं. 122 में 28 फरवरी तक प्रात: 6 बजे से परीक्षा समाप्ति पश्चात परीक्षा सामग्री जिले से रीट कार्यालय अजमेर के लिए रवाना होने तक संचालित होगा। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0144-2345077 हैं। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का एक घण्टे पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:
Alwar News: सिलीसेढ़ बनेगी पर्यटन नगरी, सरकार से मिली हरी झंडी

संबंधित खबरें

Hindi News / Alwar / REET Exam: कल होगी 74 केंद्रों पर रीट परीक्षा, 1 घंटे पहले बंद हो जाएगी एंट्री 

ट्रेंडिंग वीडियो