scriptREET Exam: अभ्यर्थी रोडवेज बस में 5 दिन तक कर सकेंगे मुफ्त यात्रा  | Patrika News
अलवर

REET Exam: अभ्यर्थी रोडवेज बस में 5 दिन तक कर सकेंगे मुफ्त यात्रा 

रीट परीक्षा 2025 के लिए राजस्थान सरकार ने अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी है। यह सुविधा परीक्षा से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद, कुल 5 दिन तक उपलब्ध होगी। अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा। रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में यह सुविधा मिलेगी। परीक्षा 27 और 28 फरवरी को होगी, जिसमें 14 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा।

अलवरFeb 26, 2025 / 01:01 pm

Rajendra Banjara

रीट परीक्षा 2025 के लिए राजस्थान सरकार ने अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी है। यह सुविधा परीक्षा से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद, कुल 5 दिन तक उपलब्ध होगी। अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा। रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में यह सुविधा मिलेगी। परीक्षा 27 और 28 फरवरी को होगी, जिसमें 14 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है।

इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा। अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 27 फरवरी की है तो वह 25 फरवरी से 1 मार्च तक रोडवेज बसों में मुत सफर कर सकेगा। वहीं, अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 28 फरवरी की है तो वह 26 फरवरी से 2 मार्च तक रोडवेज बसों में मुत सफर कर सकेगा।

अभ्यर्थियों को यह सुविधा रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में ही दी जाएगी। राजस्थान में 27 और 28 फरवरी को शिक्षक भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेशभर के 14 लाख 29 हजार 800 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है।

यह भी पढ़ें:
REET Exam: कल होगी 74 केंद्रों पर रीट परीक्षा, 1 घंटे पहले बंद हो जाएगी एंट्री

Hindi News / Alwar / REET Exam: अभ्यर्थी रोडवेज बस में 5 दिन तक कर सकेंगे मुफ्त यात्रा 

ट्रेंडिंग वीडियो