गुरुवार को शहर के सभी प्राइमरी, उच्च प्राइमरी स्कूलों को जारी किए निर्देश में कहा है कि वे दोपहर 12 बजे के बाद स्कूलों में शैक्षणिक कार्य न चलाएं। इसके अनुरूप स्कूल के समय में बदलाव करें।
शहर डीईओ आर एम चौधरी ने बताया कि गुजरात में गर्मी का असर शुरू हो गया है। इसे देखते हुए राज्य सरकार, स्कूल आयुक्त और प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जिले की स्थिति के अनुरूप स्कूलों के समय में बदलाव का निर्देश दिया है। उसे देखते हुए और कई अभिभावकों की मांग को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव का निर्देश दिया है।
विशेष रूप से बालवाटिका (नर्सरी से लेकर सीनियर केजी), प्राइमरी (पहली से पांचवी), उच्च प्राइमरी (कक्षा छह से आठ ) तक के स्कूलों को सुबह के समय में शैक्षणिक कार्य करने को कहा है, ताकि बच्चों को परेशानी ना हो। उनके ध्यान में आया कि कई स्कूलों में दोपहर पारी रहती है। ऐसे में बच्चे दोपहर के समय स्कूल आते व जाते हैं, जिसे देखते हुए निर्देश दिया है कि उच्च प्राइमरी तक का कोई भी स्कूल दोपहर 12 बजे के बाद शैक्षणिक कार्य न करे। खुले में धूप के सीधे संपर्क में आने वाली गतिविधि न हों। बच्चों को हीट वेव से बचने की जानकारी दी जाए।
आज से स्कूलों में की जाएगी जांच
शहर डीईओ चौधरी ने कहा कि निर्देशों की पालना हो इसके लिए शुक्रवार से डीईओ की टीम की ओर से स्कूलों में जाकर जांच भी की जाएगी। निर्देशों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई होगी।