आतंकी हमले पर जताया दुख
प्रवीण तोगड़िया ने आंतकी हमले में दुख जताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला दर्दनाक है। आतंकियों के इस नृशंस और अमानवीय कृत्य की हम निंदा करते है। आतंकी हमले में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।जम्मू-कश्मीर में घूमने आए लोगों पर हमला
हमला ऐसे समय में हुआ है, जब देश के विभिन्न हिस्सों से लोग जम्मू-कश्मीर में सैर-सपाटे के लिए आए हुए हैं। कई साल आतंक से जूझने के बाद कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। अमरनाथ तीर्थयात्रा तीन जुलाई से शुरू होनी है। उससे पहले इस हमले से आम लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अमरनाथ गुफा का रास्ता पहलगाम से होकर जाता है।पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए राजस्थान के नीरज उधवानी, आज रात फ्लाइट से जयपुर आएगा शव

मजहब पूछकर मारी गोली
आतंकी हमले के कई वीडियो सामने आए हैं। जिनमें आतंकी लोगों से मजहब पूछते नजर आ रहे है। आतंकियों ने कुछ लोगों के कपड़े उतरवाकर उनकी धार्मिक पहचान की। एक महिला के पति को इसलिए गोली मारी, क्योंकि वह मुसलमान नहीं था।यह भी पढ़ें
पहलगाम आतंकी हमले पर अजमेर दरगाह दीवान के बेटे का बड़ा बयान, बोली ऐसी बात
