21 दिनों में नर्मदा में 47 फीसदी अधिक इमरजेंसी
इमरजेंसी 108 एंबुलेंस ने वर्ष 2024 के अप्रेल माह के 21 दिनों की तुलना में इस वर्ष अप्रेल माह के 21 दिनों में नर्मदा जिले में सबसे अधिक 47.30 फीसदी अधिक इमरजेंसी संभाली हैं। पिछले वर्ष (अप्रेल माह के 21 दिनों में ) नर्मदा जिले में 39 इमरजेंसी की तुलना में इस वर्ष 74 दर्ज हुई है। इसी तरह से पाटण में भी 46.81, पंचमहाल में 43.06, गांधीनगर में 36.36, बनासकांठा में 31.08, भावनगर में 29.90, वडोदरा में 26.36, वलसाड में 24.18, दाहोद में 21.25 फीसदी हृदय संबंधित इमरजेंसी सामने आईं हैं।
जीवनशैली व खानपान में बदलाव बड़ा कारण
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. प्रवीण गर्ग के अनुसार हृदय रोग संबंधित मरीजों का सबसे बड़ा कारण जीवनशैली व खान-पान में बदलाव है। शारीरिक परिश्रम में कमी के बीच लोगों में जंकफूड का चलन बढ़ा है। लोगों को व्यायाम, योग, फलों व हरी सब्जियों का अधिक सेवन करना चाहिए। समय पर शारीरिक जांच भी जरूरी है। मधुमेह और रक्तचाप के मरीजों को ज्यादा सतर्कता रखने की जरूरत है।