पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद का रविवार सुबह निधन हो गया। वे 80 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार थे। सिटी पैलेस में शंभू निवास में ही वे उपचाररत थे। उनके निधन की खबर से समूचे मेवाड़ में शोक की लहर दौड़ गई। वे परिवार में पत्नी विजयराज कुमारी, पुत्र लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, पुत्रियां भार्गवी कुमारी, पद्मजा कुमारी, पुत्र वधु निवृति कुमारी और पौत्र—पौत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
अरविंद सिंह मेवाड़ की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन सोमवार सुबह 7 बजे से सिटी पैलेस किए जा रहे है। इसके बाद अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे निकलेगी, जो शंभू पैलेस से शुरू होकर बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, देहली गेट से गुजरते हुए आयड़ स्थित महासतियाजी पहुंचेगी, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आज भी बंद रहेंगे कई स्थल
अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर सोमवार को भी सिटी पैलेस, बाजार व मोती मगरी बंद रहेंगे। इधर, अंतिम यात्रा के समय सुबह 12 से 1 बजे तक करणीमाता रोपवे, शिवाकोरल पिछोला बोटिंग, शिवा कॉर्पोरेशन गुलाबबाग ट्रेन, उज्जैन ड्रीम्स फतहसागर बोटिंग, अंडर द सन फिश एक्वेरियम बंद रहेंगे।
पैलेस से लेकर बाजार तक, सब बंद
पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन को लेकर रविवार सुबह से सिटी पैलेस, मोती मगरी आदि बंद रहे। इस दौरान पैलेस और मोती मगरी पहुंचे पर्यटकों को लौटना पड़ा। इधर, पैलेस से जगदीश चौक तक का बाजार भी बंद रहा। फतहसागर किनारे मुम्बईया बाजार भी बंद रहा।