कुछ दिन पहले लड़का-लड़की दोनों हो गए थे लापता
सहारनपुर शहर के अंदर स्थित थाना जनकपुरी क्षेत्र के एक युवक का सरसावा थाना क्षेत्र की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन दोनों नाटकीय ढंग से लापता हो गए थे। लड़की के परिजनों ने थाने में तहरीर देते हुए लड़के पर उनकी बेटी को बहला-फुसला भगा ले जाने के आरोप लगाए थे। परिजनों ने सरसावा थाने में मामला दर्ज कराया था। शुक्रवार को युवक-युवती यहां कचहरी में आ गए। दोनों एक ही जाति और धर्म से हैं। दोनों कोर्ट मैरिज करने के लिए कोर्ट पहुंचे इसकी सूचना परिजनों को मिल गई।
पुलिस ने युवक-युवती को हिरासत में लिया
हंगामा होने के बाद कोतवाली सदर बाजार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया जबकि युवती को सरसावा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। अब इस मामले में लड़की के बयान होंगे। पुलिस का कहना है कि लड़की बालिग है और अपना अच्छा-बुरा समझ सकती है। अब वह अपने बयानों में जो भी कहती है उसके अनुसार ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।