रात तक नहीं लौटे बच्चे तो खंगाले सीसीटीवी
यह घटना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव सिरसली खुर्द की है। इसी गांव के रहने वाले दो मासूम बच्चे गांव में ही स्थित तालाब में खेल रहे थे। खेलते हुए अचानक इनका पैर फिसल गया। दोनों तालाब में गिर गए। किसी को इस घटना का पता नहीं चला और बच्चे और तालाब में डूब गए। जब रात तक भी ये दोनों घर वापस नहीं लौटे तो इनकी तलाश की गई। काफी तलाश करने के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए। इन कैमरों से पता चला कि दोनों तालाब की ओर गए थे। इसके बाद गांव वालों ने तालाब की तरफ तलाश शुरू की।
नानी के घर आई थी हुई सुम्मैया मामा के बेटे के साथ खेल रही थी
सीओ देवबंद रविकांत परासर ने बताया कि दोनों बच्चे खेलते हुए तालाब में गिर गए। इसी दौरान पानी में डूब जाने से इनकी मौत हो गई। पानी में डूबी सुम्मैया अपनी नानी के घर आई हुई थी। सुम्मैया अपने तीन वर्षीय मामा के बेटे अज्जेफा के साथ खेल रही थी। दोनों ही डूब गए और दोनों की मौत हो गई। सुम्मैया इकलौती संतान थी। इस घटना के बाद सुम्मैया का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन बिना किसी कानूनी कार्यवाही के दोनों बच्चों के शव ले गए और उन्हे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।