सबसे पिछली बोगी में उठा धुंआ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चंडीगढ़ जा रही चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15011 में शनिवार दोपहर आग लग जाती। सरसावा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सबसे बाद वाली बोगी में धुंआं उठता हुआ देखा गया। इसकी सूचना यात्रियों ने गार्ड को दी। गार्ड ने लोको पायलट को बताया तो एमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया लेकिन इस बीच ट्रेन करीब पांच किलोमीटर तक सफर तय कर चुकी थी। अगर यात्री सजग ना होते और समय रहते इस ट्रेन को ना रोका जाता तो यह पहले सबसे पिछली बोगी में और फिर पूरी ट्रेन में फैल सकती थी।
25 मिनट तक तकनीकी दल ने की जांच
इसके बाद रेलवे की तकनीकी टीम ने ओएचई वायर काटा और स्थिति को काबू किया। काफी मेहनत करने के बाद धुएं पर काबू पाया जा सका। इसके बाद प्राथमिक जांच की गई जिसके बाद तकनीकी दल ने सहमति दी कि अब ट्रेन को चलाया जा सकता है। इस तरह करीब 25 मिनट तक यह ट्रेन रास्ते में खड़ी रही। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन अगर धुआं उठने का समय रहते पता ना चलता तो बड़ा हाद्सा हो सकता था।