एलोपैथी दवा करने पर रहली में दो क्लीनिक सील
टीम ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर संबंधितों को नोटिस जारी किए और क्लीनिक सील की गईं।
जिला प्रशासन द्वारा झोलाछाप डॉक्टर्स पर कार्रवाई जारी है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब रहली नगर में क्लीनिकों का औचक निरीक्षण किया। रहली में दो क्लीनिकों पर एलोपैथी दवाएं मिलने और डॉक्टर्स द्वारा उचित डिग्री न दिखाने पर क्लीनिकों को सील कर दिया गया है। रहली तहसीलदार व बीएमओ ने रहली में डॉ. एसएस ठाकुर और डॉ. नीरज पटेल की क्लीनिक पर दबिश दी तो क्लीनिक पर बड़ी मात्रा में एलोपैथी दवाएं मिलीं। जानकारी में पता चला कि होम्योपैथी कि डिग्री पर यहां लंबे समय से एलोपैथी इलाज चल रहा था। टीम ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर संबंधितों को नोटिस जारी किए और क्लीनिक सील की गईं।
Hindi News / Sagar / एलोपैथी दवा करने पर रहली में दो क्लीनिक सील