scriptहाईकोर्ट ने कलेक्टर को दिया एक हफ्ते का वक्त, करना होगा ये काम… | mp news high court gave 1 week time to sagar collector | Patrika News
सागर

हाईकोर्ट ने कलेक्टर को दिया एक हफ्ते का वक्त, करना होगा ये काम…

mp news: दो महीने पुराने आदेश का पालन न करने पर सख्त हुआ हाईकोर्ट..कलेक्टर को दिया एक हफ्ते का वक्त…।

सागरApr 26, 2025 / 05:17 pm

Shailendra Sharma

sagar
mp news: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने पूर्व आदेश के बावजूद सागर जिले की शाहपुर नगर पंचायत के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण न हटाने के रवैये पर नाराजगी जाहिर की। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत व जस्टिस विवेक जैन की डिवीजन बेंच ने सागर कलेक्टर को सख्त निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाकर उसकी रिपोर्ट पेश करें। ऐसा न होने की स्थिति में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जवाब देना होगा।
mp high court

हाईकोर्ट के आदेश का नहीं हुआ पालन

सागर निवासी याचिका अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह लोधी की ओर से कोर्ट को बताया कि उन्होंने जनहित याचिका दायर कर शाहपुर नगर पंचायत के मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने फरवरी 2025 में सागर कलेक्टर को दो माह के भीतर अतिक्रमण हटाकर परिपालन रिपोर्ट पेश करने को कहा था। लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद भी सागर कलेक्टर ने अतिक्रमण नहीं हटवाया और उल्टे तहसीलदार ने किसानों से जुर्माना वसूलने का काम किया।

यह भी पढ़ें

घर में बिना कपड़ों के मिली नवविवाहिता की बॉडी, कमरे में छिपा था जेठ…



कलेक्टर को दिया एक हफ्ते का वक्त

हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेश का पालन न होने पर शुक्रवार 25 अप्रैल को मामला कंप्लायंस रिपोर्ट के लिए चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत व जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ के सामने आया। जहां कोर्ट को बताया गया कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। अब कोर्ट ने शासन पक्ष को फटकार लगाते हुए सागर कलेक्टर को एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने और हाइकोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। ऐसा न करने पर कोर्ट ने कलेक्टर को अगली सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है।

Hindi News / Sagar / हाईकोर्ट ने कलेक्टर को दिया एक हफ्ते का वक्त, करना होगा ये काम…

ट्रेंडिंग वीडियो