scriptआज कम्पटीशन के कारण दुनिया टेंशन में है : योग सागर | Today the world is in tension due to competition: Yog Sagar | Patrika News
सागर

आज कम्पटीशन के कारण दुनिया टेंशन में है : योग सागर

निर्यापक मुनिश्री योग सागर महाराज ने गुरुवार को भाग्योदय तीर्थ में आयोजित धर्मसभा में कहा कि कम्पटीशन में भी काफी टेंशन बढ़ता है।

सागरApr 04, 2025 / 05:03 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

निर्यापक मुनिश्री योग सागर महाराज ने गुरुवार को भाग्योदय तीर्थ में आयोजित धर्मसभा में कहा कि कम्पटीशन में भी काफी टेंशन बढ़ता है। जैसे किसी का 4 खंड का मकान है और आपने 6 खंड का मकान बना लिया। इसके लिए आपने कितनी परेशानी झेली, धन लगाया, चिंताएं बढ़ाईं यह सब कम्पटीशन के कारण हुआ है। हम सिर्फ नकल करने में माहिर है। अपनी बुद्धि लगाने में हम पीछे होते जा रहे है। यह ठीक नहीं है। इस पर हमें सोचना होगा। उन्होंने कहा कि स्वयं को सुधारना होगा। खुद की बुद्धि लगाने से आपका अनुभव बढ़ेगा। अनुभव बढ़ेगा तो उसका लाभ भी आपको ज्यादा होगा गलतियां कम होंगी, आप पाप से भी बचेंगे।

Hindi News / Sagar / आज कम्पटीशन के कारण दुनिया टेंशन में है : योग सागर

ट्रेंडिंग वीडियो