scriptखेल-कूद प्रतियोगिता में विजेता अभिभावकों को किया पुरस्कृत | Prizes were given to the winners of sports competition | Patrika News
सागर

खेल-कूद प्रतियोगिता में विजेता अभिभावकों को किया पुरस्कृत

खेल-कूद प्रतियोगिता में विजेता अभिभावकों को किया पुरस्कृत

सागरApr 04, 2025 / 05:07 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

ईएफए पं. रविशंकर शुक्ल स्कूल में गुुरुवार को छात्राओं के पालकों को आमंत्रित किया गया। विद्यालय परिवार ने प्रत्येक छात्रा के पिता को एक-एक कलम तथा माता को बिन्दी, चूडिय़ा व उपहार स्वरूप भेंट की गई। पुस्तकालय प्रभारी पिंकी अजीज ने नि:शुल्क पुस्तक वितरण की जानकारी दी। विद्यालय खेल प्रभारी अर्चना कुशवाहा ने 20 प्रकार के खेलों के बारे में जानकारी दी। संचालन डॉ. शुभा मिश्रा ने किया। इस मौके पर मालिनी जैन, रंजीता जैन, सरोज जैन, शोभना ढिमोले, ट्विंकल ताम्रकार, करन पटैल, सुमित सिंह राठौड़, दीपेश दांगी, प्रीति तिवारी, मधुलिका जैन, रिंकी राठौर, प्रवीण अहिरवार व सुमन सेन आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Sagar / खेल-कूद प्रतियोगिता में विजेता अभिभावकों को किया पुरस्कृत

ट्रेंडिंग वीडियो