script731 करोड़ रुपए की लागत से फोरलेन होगा बेरखेड़ी से राहतगढ़ तक 10 किमी लंबा मार्ग | Patrika News
सागर

731 करोड़ रुपए की लागत से फोरलेन होगा बेरखेड़ी से राहतगढ़ तक 10 किमी लंबा मार्ग

भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 731.36 करोड़ रुपए की एक और किश्त मंजूर कर दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्वयं

सागरApr 04, 2025 / 05:12 pm

Madan Tiwari

भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर – केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने दी स्वीकृति, तीन साल में भोपाल से कानपुर तक पूरी होगी फोरलेन

सागर. भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 731.36 करोड़ रुपए की एक और किश्त मंजूर कर दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्वयं इस राशि की स्वीकृति को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस राशि से सागर-भोपाल नेशनल हाइवे-146 के बेरखेड़ी गांव से राहतगढ़ तक 10.079 किमी हिस्से को फोरलेन के रूप में विकसित किया जाएगा। मंत्री गडकरी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि यह परियोजना राहतगढ़ के घनी आबादी वाले शहर को बायपास करेगी और निर्बाध और तेज कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी। परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-44 और राष्ट्रीय राजमार्ग-346 को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

– 526 किमी है कुल लंबाई

जानकारी के अनुसार परियोजना के तहत भोपाल से कानपुर तक कुल 526 किलोमीटर लंबे हाइवे को फोरलेन के रूप में विकसित किया जा रहा है। सागर से कानपुर तक 232 किलोमीटर लंबे फोरलेन को अगले तीन साल में तैयार करने का लक्ष्य है और इसकी लागत 4290 करोड़ रुपए है। अच्छी बात यह है यह फोरलेन सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। इस पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटे होगी, लेकिन हादसे न हों इसलिए फ्लाई ओवर, अंडरपास और सर्विस रोड बनाए जाएंगे। इन हाइवे पर जो पुराने ब्लैक स्पॉट हैं वह भी समाप्त कर दिए जाएंगे। इस कॉरिडोर के निर्माण से सुरक्षा के साथ समय की भी बचत होगी। वहीं हाइवे का निर्माण दोनों राज्यों के आर्थिक विकास को गति देगा।

– तीसरे-चौथे फेज के टेंडर हुए

परियोजना के तहत 526 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर को अलग-अलग फेज में तैयार किया जा रहा है। इसमें कबरई-सागर फोरलेन के फेज 3 और 4 के टेंडर भी हो चुके हैं। छतरपुर जिले की सीमा में साठिया घाटी से चौका गांव तक तीसरे फेज में और चौका गांव से कैमाहा बैरियर तक चौथे फेज में कुल 98 किलोमीटर लंबे फोरलेन का निर्माण किया जाएगा। इन दोनों फेज में करीब 2 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे। तीसरे फेज में 55 किमी लंबा फोरलेन एक हजार 8 करोड़ रुपए और चौथे फेज में 43 किमी लंबी सड़क 997 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी।

– फैक्ट फाइल

526 किमी कानपुर से भोपाल की दूरी

232 किमी कानपुर से सागर की दूरी

180 किमी सागर से भोपाल की दूरी

20 हजार वाहन हर रोज गुजरते हैं
4290 करोड़ रुपए परियोजना की लागत

2028 तक परियोजना पूर्ण करने का लक्ष्य

– जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी

केंद्र से राशि की स्वीकृति मिल चुकी है अब जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अगले दो साल में बेरखेड़ी से राहतगढ़ तक फोरलेन मार्ग तैयार हो जाएगा।
शिवराज मीणा, मैनेजर, एनएचएआई

Hindi News / Sagar / 731 करोड़ रुपए की लागत से फोरलेन होगा बेरखेड़ी से राहतगढ़ तक 10 किमी लंबा मार्ग

ट्रेंडिंग वीडियो