मातृ शक्ति को दे रहे आमंत्रण
उत्सव समिति सिद्धेश्वर मंदिर लक्ष्मीपुरा से 6 अप्रेल को रामनवमी पालकी व शोभायात्रा निकालेगी। शोभायात्रा दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। शोभायात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों को विशेष आमंत्रण दिए जा रहे हैं। महिलाओं को भी समिति आमंत्रण दे रही है। अध्यक्ष डॉ उमेश सराफ, अनिल दुबे, टिंकू केसरवानी, गणेश सोनी, पवन गौतम व प्रभव सोनी आदि ने आमंत्रण दिया।
राम बाग मंदिर में मनेगा उत्सव
बड़ा बाजार स्थित रामबाग मंदिर में राम जन्म उत्सव मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। मंदिर के महंत घनश्याम दास महाराज ने बताया कि 6 अप्रेल को दोपहर 12 बजे भगवान राम का जन्म उत्सव मनाया जाएगा। भगवान का नई पोशाक से विशेष श्रंगार किया जाएगा। 101 दीपों से भगवान की जन्मोत्सव की महाआरती की जाएगी। आरती के बाद फल, हलवा एवं मिष्ठान का प्रसादी के रूप में वितरण होगा।