दिनदहाड़े घर के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात चुरा ले गए बदमाश
परिवार दुर्गा पूजन के लिए अपने गांव गया था और यहां घर में ताले लटके देख बदमाशों ने सेंधमारी कर दी।


मोतीनगर थाना क्षेत्र के पंडापुरा में दिनदहाड़े एक सूने घर के ताले तोड़कर चोरी हो गई। परिवार दुर्गा पूजन के लिए अपने गांव गया था और यहां घर में ताले लटके देख बदमाशों ने सेंधमारी कर दी। परिवार के गांव जाने और आने के बीच महज 4.30 घंटे के अंदर चोर दरवाजे के ताले तोड़कर अंदर घुसे और कमरों व अलमारी का लॉक तोड़कर नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य एकत्रित किए। वहीं पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस के अनुसार राजा बिलहरा निवासी 35 वर्षीय अभिषेक पुत्र रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने शिकायत में बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है, जिसके चलते वह परिवार के साथ कुछ समय से बाघराज वार्ड स्थित पंडापुरा में शिव मंदिर के पास रहता है। रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ पूजा में शामिल होने के लिए अपने गांव राजा बिलहरा गया था। पूजा करके शाम करीब 5 बजे जब वापस सागर आया, तो देखा कि मकान के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर जाकर देखा, तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखी अलमारी का गेट टूटा हुआ मिला और अन्य कमरों के ताले भी टूटे थे। अभिषेक ने बताया कि चोर अलमारी में रखी सोने की एक चेन, सोने की 2 अंगूठी और 1.40 लाख रुपए नकद चुराकर ले गए हैं।
Hindi News / Sagar / दिनदहाड़े घर के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात चुरा ले गए बदमाश