इसके अलावा सरकारी अस्पताल भी इसी मार्ग पर है, जहां पर हर दिन कई बार एंबुलेंस को निकलना पड़ता है, जो सड़क पर दुकानदारों के सामान रखने व मुख्य मार्ग पर वाहनों के रखे होने से जाम लगने के कारण फंसी रहती है। इस वजह से कई बार मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे कई बार उनकी जान पर भी बन आती है।
खुरई रोड पर बस संचालक भी जहां मन करता है, वहां वाहन खड़ा कर देते हैं। यह भी एक बड़ी वजह यहां पर जाम लगने की है। यहां पर जरूरी है कि सड़क पर वाहन रखने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई जाए, जिससे जाम की समस्या से काफी हद तक लोगों को राहत मिलेगी।