scriptसागर की जूडो खिलाड़ी यामिनी को मिलेगा विक्रम अवार्ड | Patrika News
सागर

सागर की जूडो खिलाड़ी यामिनी को मिलेगा विक्रम अवार्ड

जूडो में स्टेट, नेशनल के साथ इंटरनेशन प्रतियोगिताओं में कई मैडल प्राप्त कर चुकी सागर की बेटी यामिनी मौर्य का नाम विक्रम अवार्ड-2023 के लिए नॉमिनेट किया गया है। पुरानी सदर

सागरApr 04, 2025 / 04:53 pm

Madan Tiwari

सागर. जूडो में स्टेट, नेशनल के साथ इंटरनेशन प्रतियोगिताओं में कई मैडल प्राप्त कर चुकी सागर की बेटी यामिनी मौर्य का नाम विक्रम अवार्ड-2023 के लिए नॉमिनेट किया गया है। पुरानी सदर निवासी यामिनी के पिता हरिओम मौर्य ने बताया कि बेटी ने 2008 में चौथी की पढ़ाई के दौरान जूडो की शुरूआत की थी। पिछले कुछ समय से वह कर्नाटका के बेल्लारी जिला स्थित प्रशिक्षण केंद्र में तैयारी कर रही है।

– एकलव्य अवार्ड भी मिल चुका

शुरूआती दौर में प्रशिक्षक रहे दीपक कुमार ने बताया कि यामिनी सबसे पहले सब जूनियर खेलने ग्वालियर गई थी और पहली बार में ही उसने पदक हासिल किया। इसके बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। शुरूआत के पांच साल बाद ही 2013 में उसे एकलव्य अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा कई स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक उसने जीते हैं।

– यह बड़ी उपलब्धियां

– 31वें वल्र्ड यूनिवर्सिटी में 57 किग्रा कैटेगिरी में कांस्य पदक।

– 2022 व 2023 में नेशनल में स्वर्ण पदक।

– एशियन गेम्स में 2 कांस्य पदक।

– जूनियन कॉमन वेल्थ में स्वर्ण पदक।

– प्रदेश के यह 6 खिलाड़ी नॉमिनेट

खिलाड़ी, खेल, स्थान

यामिनी मार्य, जूड़ो, सागर

ऐश्वर्य प्रताप सिंह, शूटिंग, खरगौन

जाहन्वी श्रीवास्तव, क्याकिंग-कनोइंग, भोपाल

रागिनी मार्को, तीरंदाजी, जबलपुर

शिवानी पवार, कुश्ती, छिंदवाड़ा
श्रुति यादव, बॉक्सिंग, भोपाल

Hindi News / Sagar / सागर की जूडो खिलाड़ी यामिनी को मिलेगा विक्रम अवार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो