पूर्व मंत्री ने परिवहन मंत्री को लिखा पत्र
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखे हुए पत्र में कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में महत्वाकांक्षी स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत बनाए गए फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग-44 मध्यप्रदेश की सीमा में मालथौन से लखनादौन तक 170 किलोमीटर का क्षेत्र अधिक उपयोग में आने वाला राजमार्ग है।
फोरलेन हाईवे की जल्द की जाए मरम्मत
पूर्व मंत्री ने पत्र में यह भी बताया कि NH-44 फोरलेन में मेरा विधानसभा क्षेत्र खुरई भी आता है। जिसके विभिन्न ग्रामों से इस मार्ग से ही पहुंचा जाता है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से सैकड़ों दुर्घटनाओं में कई नागरिकों की मौत हो चुकी है।