scriptकचरे को रोशनी दिखाने लगा दी ट्रेचिंग ग्राउंड में हाइमास्ट लाइट, अधिकारियों को पता ही नहीं | Patrika News
सागर

कचरे को रोशनी दिखाने लगा दी ट्रेचिंग ग्राउंड में हाइमास्ट लाइट, अधिकारियों को पता ही नहीं

नपा में शासकीय राशि का हो रहा दुरुपयोग, कहीं ठेकेदार, तो कहीं कर्मचारी कर रहे मनमर्जी से काम, नहीं हो रही कार्रवाई

सागरMar 15, 2025 / 11:58 am

sachendra tiwari

High mast lights started shining on the garbage in the trenching ground, officials were unaware of it

कचरा के बीच लगी हाइमास्ट लाइट

बीना. नगर पालिका में इन दिनों शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है, जहां जरूरत नहीं है वहां काम कराए जा रहे हैं। इसके बाद भी इस ओर अधिकारी, जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बेलई तिराहा स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर कुछ माह पहले हाइमास्ट लाइट लगाई है और यहां लाखों रुपए खर्च कर लाइट लगाने का उद्देश्य कोई नहीं बता पा रहा है। लगने के बाद से यह लाइट आज तक चालू नहीं हुई है। शायद यहां नगर पालिका हाइमास्ट लाइट लगाकर कचरा को सुरक्षित कर रही है। इस लाइट को लगाने में करीब 4 लाख रुपए की लागत आती है। जबकि शहर में कई जगह ऐसी हैं, जहां हाइमास्ट लाइट की जरूरत है। इसके बाद भी वहां अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। श्री कटरा मंदिर के पास तिराहे पर हाइमास्ट लाइट की जरूरत है, यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। सिविल अस्पताल के मुख्य गेट से परिसर तक अंधेरा रहता है, यदि यहां लाइट लग जाए, तो पूरे परिसर में उजाला रहेगा और यहां आने वाले मरीजों को परेशानी नहीं होगी, लेकिन जरूरत वाली जगहों पर लोगों की मांग के बाद भी काम नहीं होते हैं।
खिमलासा रोड से हटाई थीं लाइट
नगर पालिका बिना किसी प्लानिंग के कार्य करती है, जिससे बाद में परेशानी होती है। इसी तरह कुछ वर्ष पहले खिमलासा रोड पर कन्या महाविद्यालय तक डिवाइडर के बीच लाइट लगाई गई थी, जबकि यहां ब्रिज बनने की जानकारी पहले से थी। ब्रिज बनने के बाद यहां से नगर पालिका को लाइट हटानी पड़ी।
हटाई जाएगी लाइट
ट्रेचिंग ग्राउंड में हाइमास्ट लाइट लगाने की जानकारी नहीं है। यदि वहां लाइट लगाई गई है, तो उसे हटवाया जाएगा।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ, बीना

Hindi News / Sagar / कचरे को रोशनी दिखाने लगा दी ट्रेचिंग ग्राउंड में हाइमास्ट लाइट, अधिकारियों को पता ही नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो