दरअसल रेलवे स्टेशन पर सामान बेचने वाले वेंडर सुरक्षित तरीके से कार्य नहीं करते हैं, इससे प्लेटफार्म को नुकसान और यात्रियों को परेशानी होती है। यही कारण था कि कुछ साल पहले स्टेशन पर हाथ ठेला से सामान बेचने वालों पर रोक लगाई गई थी। वर्तमान में कई वेंडर फल व खाना बेचने के लिए छोटी-छोटी ट्रॉली बनाकर सामान बेंच रहे है, जिनके घसीटने से प्लेटफार्म पर लगे टाइल्स खराब हो रहे हैं। साथ ही गंदगी भी फैलती है, जिससे हमेशा स्टेशन पर सफाई होने के बाद भी गंदगी नजर आती है।
यात्रियों को भी होती है दिक्कत फल व खाना बेचने वाले वेंडरों की ट्रॉलियों के जगह-जगह खड़े करने से यात्रियों को निकलने में भी दिक्कत होती है, क्योंकि वेंडर कहीं भी इन्हें लेकर खड़े हो जाते हैं और यात्री निकलते समय इनमें फंसकर गिर भी जाते हैं। कई बार इसे लेकर वेंडर व यात्रियों में विवाद की स्थिति भी बनती हैं। रेलवे ने इन्हें नोटिस जारी कर कहा कि किसी भी प्रकार का सामान बेचने के लिए केवल ट्रे का उपयोग करें। कहीं पर भी ट्रॉली न चलाएं। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं, लेकिन वेंडर अधिकारियों के इस आदेश को तांक पर रखकर काम कर रहे हैं।