scriptप्लेटफार्म पर ट्रॉली लगाकर फल व खाना बेचने वालों को नोटिस जारी | Patrika News
सागर

प्लेटफार्म पर ट्रॉली लगाकर फल व खाना बेचने वालों को नोटिस जारी

फिर भी नहीं मान रहे वेंडर, प्लेटफार्म को कर रहे खराब, अन्य स्टेशनों की तरह ट्रे में रखकर सामान बेचने के हैं आदेश

सागरMar 15, 2025 / 12:15 pm

sachendra tiwari

Notice issued to those selling fruits and food by putting trolleys on the platform

इस तरह की ट्रॉली लगाकर बेचते हैं समान

बीना. रेलवे स्टेशन पर लोहे के पहिया की छोटी ट्रॉली पर सामान बेचने वाले वेंडरों के लिए रेलवे ने नोटिस जारी करके उन्हें जल्द हटाने के लिए कहा है, ताकि इससे प्लेटफॉर्म को सुरक्षित रखा जा सके। वर्तमान में ट्रॉली से एक तरफ जहां यात्रियों को निकलने में दिक्कत होती है, वहीं दूसरी ओर इनसे प्लेटफार्म भी खराब हो रहा है। आदेश के बाद भी इसपर रोक नहीं लग पा रही है।
दरअसल रेलवे स्टेशन पर सामान बेचने वाले वेंडर सुरक्षित तरीके से कार्य नहीं करते हैं, इससे प्लेटफार्म को नुकसान और यात्रियों को परेशानी होती है। यही कारण था कि कुछ साल पहले स्टेशन पर हाथ ठेला से सामान बेचने वालों पर रोक लगाई गई थी। वर्तमान में कई वेंडर फल व खाना बेचने के लिए छोटी-छोटी ट्रॉली बनाकर सामान बेंच रहे है, जिनके घसीटने से प्लेटफार्म पर लगे टाइल्स खराब हो रहे हैं। साथ ही गंदगी भी फैलती है, जिससे हमेशा स्टेशन पर सफाई होने के बाद भी गंदगी नजर आती है।
यात्रियों को भी होती है दिक्कत

फल व खाना बेचने वाले वेंडरों की ट्रॉलियों के जगह-जगह खड़े करने से यात्रियों को निकलने में भी दिक्कत होती है, क्योंकि वेंडर कहीं भी इन्हें लेकर खड़े हो जाते हैं और यात्री निकलते समय इनमें फंसकर गिर भी जाते हैं। कई बार इसे लेकर वेंडर व यात्रियों में विवाद की स्थिति भी बनती हैं। रेलवे ने इन्हें नोटिस जारी कर कहा कि किसी भी प्रकार का सामान बेचने के लिए केवल ट्रे का उपयोग करें। कहीं पर भी ट्रॉली न चलाएं। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं, लेकिन वेंडर अधिकारियों के इस आदेश को तांक पर रखकर काम कर रहे हैं।

Hindi News / Sagar / प्लेटफार्म पर ट्रॉली लगाकर फल व खाना बेचने वालों को नोटिस जारी

ट्रेंडिंग वीडियो