scriptधोखे से कराई मकान की रजिस्ट्री, धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार | crime | Patrika News
सागर

धोखे से कराई मकान की रजिस्ट्री, धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर आरोपी रहीश पुत्र यासीन खान 42 और उसकी पत्नी नजमा बी 45 को ललितपुर जिले के महरौनी से गिरफ्तार किया।

सागरMar 15, 2025 / 04:58 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

बातों में लेकर धोखे से मकान की रजिस्ट्री कराकर जालसाजी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संत कबीर वार्ड निवासी महिला मथुरा कोष्टी ने मोतीनगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि मोहल्ले में रहने वाले नजमा खान, रहीश खान, अन्नू उर्फ अनीश और मनोज यादव से उसकी पहचान थी। वर्ष 2016 में रहीश, मनोज यादव ने कहा कि 1000 वर्गफीट का मकान मोमिनपुरा में दिला रहे हैं, आप इस मकान को बेच दो। उन लोगों की बातों में आकर मेरा मकान 10 लाख रुपए में बेच दिया। फिर उन लोगों ने मेरे नाम से विट्ठलनगर में 500 वर्गफीट का प्लाट खरीदा, जिसको बनाने के लिए मैंने 5 लाख रुपए दिए। इसके बाद आरोपी रहीश ने उक्त मकान को बिना पैसे दिए अनीस खान के नाम से मुझसे धोखे से रजिस्ट्री करा ली। रहीश अपनी पत्नी को लेकर भाग गया। जब मैंने अन्नू से पूंछा कि रहीश कहां है, तो अन्नू और मनोज यादव ने गालियां और धमकी देना शुरू कर दिया। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज किया। आरोपी फरार थे, तो पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी रहीश पुत्र यासीन खान 42 और उसकी पत्नी नजमा बी 45 को ललितपुर जिले के महरौनी से गिरफ्तार किया। पुलिस अभिरक्षा में लेकर जब पूछताछ की गई तो आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया।

Hindi News / Sagar / धोखे से कराई मकान की रजिस्ट्री, धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो