एमपी में टीआई ने खुद को मारी गोली
बेटे के अपहरण की सूचना मिलते ही माता-पिता ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जब साइबर की मदद से मनीष के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया तो वह रामपुर नैकिन का मिला। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर मनीष को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि पुणे से वापस लौटते वक्त सतना से रीवा के बीच उसका बस में एक शादीशुदा महिला से परिचय होता था। दोनों में फोन पर बातचीत होने लगी और उसी से मिलने के लिए उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची। वो दिनभर जंगल में घूमता था और रात में विधवा प्रेमिका के घर चला जाता था। पुलिस ने मनीष को पूछताछ के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया है।