रेस्क्यू ऑपरेशन चला, ट्रैंकुलाइज कर पकड़ा गया तेंदुआ
तेंदुए की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्कूल परिसर को खाली करवाया। पहले उसे पिंजरे में बंद करने की कोशिश की गई, लेकिन जब यह संभव नहीं हो पाया, तो मुकुंदपुर चिड़ियाघर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। टीम ने कई घंटे के प्रयास के बाद तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर सुरक्षित बाहर निकाला और उसे मुकुंदपुर ले जाया गया। वहां पर उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और आगे की कार्रवाई तय होगी।
शहर में बढ़ रहा तेंदुओं का मूवमेंट
रीवा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में तेंदुओं की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि जंगलों के सिमटने और शहरीकरण बढ़ने के कारण तेंदुए भोजन और पानी की तलाश में शहर की ओर रुख कर रहे हैं। बीहर और बिछिया नदियों के किनारे से होकर जंगली जानवर अक्सर शहर में घुस आते हैं। गुलाब नगर मोहल्ले के आसपास बहने वाली नहर के कारण भी यह आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ गड्डी पहाड़ की ओर से होते हुए यहां तक पहुंचा होगा। वन विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या क्षेत्र में और भी तेंदुए मौजूद हैं।
स्थानीय लोगों में दहशत, सतर्क रहने की अपील
स्कूल में तेंदुए की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने मोहल्ले के निवासियों को सतर्क रहने और किसी भी जंगली जानवर को देखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है।