scriptरोहित और कोहली के संन्यास नहीं लेने से भारत को ऐसे होगा नुकसान | Rohit Sharma and Virat Kohli did not retire after Champions Trophy 2025, Indian team will suffer this loss in future | Patrika News
क्रिकेट

रोहित और कोहली के संन्यास नहीं लेने से भारत को ऐसे होगा नुकसान

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संपन्न होने के बाद कई पूर्व क्रिकेटर और प्रशंसक रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार विदाई की उम्मीद कर रहे थे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी अटकलें लगाई गई थी, लेकिन भारत की खिताबी जीत के बाद ऐसा नहीं हुआ।

भारतMar 10, 2025 / 08:44 pm

satyabrat tripathi

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से शिकस्त देकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है। इसी के साथ भारतीय टीम तीन बार यह ट्रॉफी अपने नाम करने वाली पहली टीम बन गई। इतना ही नहीं रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने दस महीने में दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीती है। भारतीय टीम की इस जीत से जहां पूरे देश में जश्न का माहौल है, वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास नहीं लेने के फैसले से आगामी आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारियों के लिहाज से भारत को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें

‘ड्रिंक्स के दौरान स्क्रीन के पीछे…’, इंजमाम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में किया बड़ा खुलासा

दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संपन्न होने के बाद कई पूर्व क्रिकेटर और प्रशंसक रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार विदाई की उम्मीद कर रहे थे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी अटकलें लगाई गई थी, लेकिन भारत की खिताबी जीत के बाद ऐसा नहीं हुआ। अब ये दोनों खिलाड़ी कुछ और साल वनडे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। उनका यह फैसला आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिहाज से भारतीय टीम की तैयारियों पर असर डालने वाला साबित हो सकता है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूदा समय में क्रमशः 36 और 37 वर्ष के हैं। ऐसे में आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2027 की तैयारियों के लिहाज से उनकी फिटनेस और फॉर्म को लेकर सवाल बने रहेंगे। पिछले कुछ वर्षों से दोनों क्रिकेटरों में निरंतरता नहीं रही, जिसके लिए ये कभी जाने जाते थे। ऐसे में आगामी टूर्नामेंट के लिहाज से यह देखने वाली बात होगी कि दोनों खिलाड़ी बीसीसीआई और चयनकर्ता की योजनाओं में कितने फिट हो पाते हैं।

दूसरी तरफ, वनडे प्रारूप में भारतीय टीम के नए कप्तान की तलाश पूरी होने में मुश्किल आएगी, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के चलते युवाओं को टीम के नेतृत्व का मौका शायद ही मिले। रोहित के संन्यास नहीं लेने से शुभमन गिल या किसी युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाए जाने की संभावनाओं को भी तगड़ा झटका लगा है, जो आगामी टूर्नामेंट के लिहाज से भारतीय टीम के लिए ठीक नहीं कहा जा सकता है। वनडे वर्ल्ड कप में अभी समय है और किसी भी नए कप्तान को टीम के साथ तालमेल बिठाने का यह सही समय है।
यह भी पढ़ें

मुश्किल में फंसा युवा श्रीलंकाई क्रिकेटर, मारपीट मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा माजरा?

वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की भारतीय टीम में मौजूदगी के चलते कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिलनी मुश्किल होगी। इससे कई युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिलेगा। यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और संजू सैमसन जैसे कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर रहना पड़ेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित और कोहली के संन्यास नहीं लेने से भारत को ऐसे होगा नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो