पिछले मैच की भविष्यवाणी सच हुई थी
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए आर अश्विन ने भविष्यवाणी की थी कि अगर रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती को नई गेंद थमाई तो वह ट्रैविस हेड का विकेट निकाल देंगे और उनकी ये भविष्यवाणी 100 फीसदी सच भी साबित हुई। वहीं, अब उन्होंने रोहित शर्मा के फिर से टॉस हारने की चौंकाने वाली डिमांड कर दी है। अगर रोहित शर्मा इस बार भी टॉस हारे तो ये उनके लिए लगातार 12वीं बार होगा।
बताया टॉस हारने का फायदा
आर अश्विन ने अपने यूट्यूब पर कहा कि मेरे ख्याल से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को फाइनल में टॉस नहीं जीतना चाहिए। मैं तो कहूंगा कि वह टॉस हार जाएं और फिर न्यूजीलैंड चुने की क्या करना है? यह आपको थोड़ा मुश्किल में डाल सकता है, क्योंकि आप बचाव भी कर लेते हैं और रन चेज भी कर ही रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे 54-46 का भारत को फायदा है। वहीं, कीवी गेंदबाजों को पहले भारत को परेशान करते हुए देखा गया है। जडेजा और विलियमसन में चूहे-बिल्ली की जंग
उन्होंने आगे कहा कि इस मैच में केन विलियमसन बनाम रविंद्र जडेजा की जंग सबसे दिलचस्प होगी। जडेजा का सामना करते हुए विलियमसन लेग स्टंप की ओर आगे बढ़ते हैं, क्योंकि जड्डू उन्हें परेशान करते हैं। कभी- वह बाहर निकलकर अतिरिक्त कवर के ऊपर चिप शॉट खेलते हैं या फिर बैकफुट पर कट शॉट का प्रयास करते हैं। ये चूहे-बिल्ली वाली स्थिति है। वहीं, जड्डू भी लंबाई और गति में बदलाव करते रहते हैं। ये मुकाबला खेल का नतीजा तय कर सकता है।