scriptयूपी के हाथरस से पकड़ाया आरोपी, हरियाणा की महिला की हत्या का मामला | mp crime murderer of his live-in partner was caught in Hathras UP | Patrika News
रायसेन

यूपी के हाथरस से पकड़ाया आरोपी, हरियाणा की महिला की हत्या का मामला

mp crime: मकान के कमरे में मिली थी महिला की सड़ी गली लाश, लिव इन पार्टनर ही निकला हत्यारा..।

रायसेनApr 13, 2025 / 10:25 pm

Shailendra Sharma

raisen
mp crime: मध्यप्रदेश के रायसेन में बीते दिनों मिली महिला की सड़ी गली लाश की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला का लिव इन पार्टनर है जिसे कि पुलिस उत्तर प्रदेश के हाथरस से पकड़कर लाई है। मृतक महिला हरियाणा की रहने वाली थी और आरोपी के साथ एक मकान में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। आरोपी ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया था।
मंडीदीप के सतलापुर थाना पुलिस को 8 अप्रैल को सूचना मिली थी कि अशोक परमार के मकान के एक कमरे से बदबू आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का ताला तोड़ा तो अंदर एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान हरियाणा निवासी किरण के रूप में हुई। पुलिस की जांच में सामने आया कि किरण अपने कृष्णा शर्मा के साथ लिव इन में उस मकान में किराए पर रह रही थी। किरण की लाश मिलने के बाद से कृष्णा गायब था इसलिए शुरुआत से ही पुलिस को उस पर शक था।

यह भी पढ़ें

एमपी में राजपरिवार की दुकानों पर चली जेसीबी, सीधा हुआ मंदिर का रास्ता



पुलिस ने मामले की जांच की तो पास ही लगे एक कैमरे में कृष्णा 5 अप्रैल को भागता हुआ नजर आया। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। पुलिस को पता चला कि आरोपी कृष्णा यूपी के हाथरस में छिपा है सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची और आरोपी कृष्णा को पकड़ लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि 4 अप्रैल को शराब के नशे में उसने किसी बात को लेकर किरण से विवाद किया और गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी थी।

Hindi News / Raisen / यूपी के हाथरस से पकड़ाया आरोपी, हरियाणा की महिला की हत्या का मामला

ट्रेंडिंग वीडियो