राज्यमंत्री ने स्टाफ डॉक्टर से जांच करवाई और अपनी कार से तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने पवन जैन की हार्ट अटैक से मौत होने की घोषणा कर दी। बता दें कि पवन सिंघई अपने मित्र संजय जैन के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, इससे पहले वे पूर्ण स्वस्थ थे।
ये भी पढें
– बैठे-बैठे बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, देखें घटना का लाइव वीडियो फिर ये मौका मिले ना मिले
सिंघई ने स्वयं पहल करके सभी मित्रों के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान उन्होंने कहा संयोग से सभी मित्र जुड़े हैं। अच्छी फोटो खिंचवा लेते हैं। हो सकता है आगे यह मौका मिले या न मिले। अगले मौका से पहले किसी की फोटो पर हार चढ़ जाए। सभी मित्रों ने पवन सिंघई से ऐसे अशुभ बात करने के लिए फटकारा। उस समय किसी ने भी इस बात का अनुमान नहीं लगाया होगा कि पवन की बात कुछ देर सही साबित हो जाएगी।
विनोदी स्वभाव था
पवन जैन नगर के प्रतिष्ठित सिंघई परिवार के व्यापारी थे। पवन सिंघई अपने विनोदी स्वभाव के कारण बच्चे, बुजुर्गों और मित्रों में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय थे। उनके निधन की जानकारी मिलते ही नगर में शोक की लहर छा गई। उनके अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए।