scriptहादसों में 5 लोगों की मौत, परिजनों में छाया मातम, सामने आई बेपरवाही | Four youths died in an accident | Patrika News
कटनी

हादसों में 5 लोगों की मौत, परिजनों में छाया मातम, सामने आई बेपरवाही

हादसों में चार लोगों की मौत, परिजनों में छाया मातम, सामने आई बेपरवाही

कटनीApr 21, 2025 / 11:23 am

balmeek pandey

Four youths died in an accident

Four youths died in an accident

कटनी. अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई है। मौत होने से परिजनों में जहां मातम का माहौल है वहीं सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार सूरज सिंह पिता गजराज से (28) निवासी पाठक वार्ड शनिवार शाम 4 बजे बाइक से कहीं जा रहा था तभी बड़वारा के समीप चार पहिया वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो करके बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

रास्ते में युवक ने तोड़ा दम

राजकुमार गुप्ता पिता श्याम बिहारी (30) निवासी डभौरा जिला रीवा यह लोडर वाहन का चालक है। 30 मार्च को लोडर वाहन में रास्ता बांध रहा था, तभी एकदम से वाहन पीछे हो गया और वह दीवार की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा इलाहाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर वह चार जारी था। हालत में सुधार न होने के कारण परिजन उसे नागपुर लेकर के जा रहे थे, तभी कटनी के समीप युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।

हार्ट अटैक में युवक की मौत

दूसरी ओर एक युवक की हार्ट अटैक आ जाने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसर रविंद्रसन कुक पिता राजकुमार (46) निवासी नेहरू वार्ड को अचानक हार्ट अटैक आ गया। परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
death
सर्वर बना मुसीबत: दिल्ली से जमीन बेचने आए, बुक नहीं हुआ स्लॉट, निराश लौट गए

पेड़ से गिरे युवक की मौत


बड़वारा थाना क्षेत्रअंतर्गत एक युवक की पेड़ से गिरने के कारण चोट लगने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार रामबिहारी कोल पिता चिड्डा कोल (42) निवासी लालपुर थाना बड़वारा की पेड़ से गिरने के कारण मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

अज्ञात कारण से मौत

माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की अज्ञात कारणों से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम बंडा नगौरा हार अरविंद दुबे के खेत की मेड के पास अज्ञात पुरूष का शव मिला है। सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
वायु प्रदूषण फैला रहा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष का स्टोन क्रेशर

अज्ञात ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत


बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झरेला के समीप अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घायल युवक के अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस पर सूचना दी। बताया जा रहा है वाहन देरी से पहुंचा। सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार बृजेश यादव पिता रामकुमार यादव (20) निवासी छपरवाह थाना बड़वारा इलाज कराने के लिए गया हुआ था। वह रविवार सुबह जब विलायतकला से छपरवाह जा रहा था, तभी झरेला रोड पर हादसा हो गया। अज्ञात ट्रक चालक ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की सूचना देने के बाद एंबुलेंस व पुलिस देरी से पहुंची। ग्रामीण व परिजन परेशान होते रहे। थाना प्रभारी केके पटेल ने बताया कि सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Katni / हादसों में 5 लोगों की मौत, परिजनों में छाया मातम, सामने आई बेपरवाही

ट्रेंडिंग वीडियो